पिछले सीज़न दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन
तालिका में नौवें नंबर पर थे। 2023 सीज़न में दिल्ली अपने पहले पांच मैच हार गई थी और वहां से वापसी नहीं कर सकी। वे 14 मैचों में केवल पांच मैच ही जीत पाए थे।
IPL 2024 दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर*, मिचेल मार्श*, रिकी भुई, स्वास्तिक चिकारा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), यश ढुल, जैक फ़्रेज़र-मकगर्क*, शे होप*, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स*, ललित यादव, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, ख़लील अहमद, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ऑनरिख़ नॉर्किया*, विकी ओस्तवाल, रशिख़ सलाम, जाय रिचर्डसन*, इशांत शर्मा
खिलाड़ी उपलब्धता : एनगिडी और ब्रूक नहीं
खिलाड़ी की उपलब्धता में सबसे बड़ा नाम
ऋषभ पंत हैं, जो दिल्ली ही नहीं भारतीय टीम के नज़रिए से भी अहम है। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ पेशेवर क्रिकेट में उतरेगा और कप्तानी भी करेगा।
लेकिन दिल्ली के लिए चोट भी संकट है। IPL 2024 में वह लुंगी एनगिडी की सेवाओं के बगैर उतरेंगे जो अभी भी एसए20 में लगी कमर की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने उनकी जगह
ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के जैक फ़्रेज़र मकगर्क को शामिल किया है।
दिल्ली पहले ही हैरी ब्रूक को खो चुकी है, जिन्होंने निजी कारणों से IPL से नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह अभी किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।
ESPNcricinfo को दिए साक्षात्कार में पिछले महीने दिल्ली के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जाय रिचर्डसन भी टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से को मिस कर सकते हैं। उन्हें जनवरी की शुरुआत में BBL में चोट लगी थी और तब से ही वह बाहर हैं।
दिल्ली की समस्या साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ऑनरिख़ नॉर्किया की फ़िटनेस भी है, जो लंबी चोट से जूझ रहे थे। वह सितंबर 2023 से कोई बड़ा मैच नहीं खेले हैं। नॉर्किया ने हाल ही में सीएसए के टी20 घरेलू टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की है।
दिल्ली के लिए इस साल नया क्या - पंत की वापसी
लिसा स्थालेकर ने कहा था कि पंत के लिए इस बार एमएस धोनी या विराट कोहली से भी बड़ा शोर होगा, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ 14 महीनों बाद किस तरह का प्रदर्शन करता है यह देखना दिलचस्प होगा। पंत को BCCI की फ़िटनेस और मेडिकल टीम से कीपिंग के लिए क्लीन चिट मिल चुकी है। वह डेविड वॉर्नर की जगह दोबारा से कप्तान बने हैं, जिन्हें उनकी अनुपस्थिति में पिछले साल कप्तान बनाया गया था।
दिसंबर 2023 में नीलामी में दिल्ली ने झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़
कुमार कुशाग्र को 7.2 करोड़ में ख़रीदा था। विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ के अलावा कुशाग्र टीम में बैकअप विकेटकीपर भी हो सकते हैं। दिल्ली ने रिचर्डसन को लेने में चार करोड़, हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर
सुमित कुमार को लेने में एक करोड़ ख़र्च किए थे। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले मकगर्क से भी दिल्ली को उम्मीदें होंगी।
अच्छी बात - एक मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श और पंत के शीर्ष क्रम में होने से उनका बल्लेबाज़ी क्रम मज़बूत है। वे
रिकी भुई और
ट्रिस्टन स्टब्स की फ़ॉर्म का भी फ़ायदा उठाना चाहेंगे।
स्टब्स IPL में सीएसए की डिवीजन वन टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाकर आ रहे हें। इससे पहले उन्होंने
एसए20 में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे, जिससे वे लगातार दूसरा ख़िताब जीतने में सफल हुए थे।
कुशाग्र और सुमित भी दिल्ली के लिए कमाल कर सकते हैं।
ख़राब बात- तेज़ गेंदबाज़ कहां हैं?
एनगिडी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। रिचर्डसन के खेलने पर संदेह है। नॉर्किया लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। इशांत शर्मा को मैच अभ्यास कम मिला है।
दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में समस्या है। तभी एनगिडी की जगह मकगर्क को लेने में उन्होंने सभी को चौंकाया था। वे अभी भी ब्रूक के स्थान पर किसी तेज़ गेंदबाज़ को ले सकते हैं, लेकिन तब भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा। तेज़ गेंदबाज़ी का अधिक भार ख़लील अहमद और मुकेश कुमार पर होगा जो टी20 सर्किट में अधिक सफल नहीं रहे हैं। दिल्ली को नॉर्किया से बड़ी उम्मीदें होंगी।
अरुण जेटली स्टेडियम के IPL से पहले 11 मैच आयोजित करने की वजह से दिल्ली को अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापटनम में खेलने हैं, जिससे दिल्ली को पिच और ग्राउंड को तैयार करने का समय मिल सके।
दिल्ली को अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को दोपहर के मुक़ाबले में पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड मुल्लानपुर में करना है। इसके बाद वे 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का सामना करने के लिए जयपुर जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और 3 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स की विशाखापटनम में मेज़बानी करेंगी। 7 अप्रैल को दिल्ली का वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना होगा। IPL 2024 का बचा हुआ शेड्यूल आम चुनाव के शेड्यूल की घोषणा के बाद होगा।