News

स्लो ओवर रेट के लिए अक्षर पर लगा ज़ुर्माना

DC के साथ इस सीज़न यह पहली बार हुआ है, इसलिए उन पर 12 लाख रूपये का ज़ुर्माना लगा है

अक्षर पर 12 लाख रूपयों का ज़ुर्माना लगा  Associated Press

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रूपयों का ज़ुर्माना लगा है। IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ रविवार के मैच के दौरान ऐसा हुआ।

Loading ...

IPL के कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार अगर सीज़न में पहली बार किसी टीम का स्लो ओवर रेट होता है, तो उन पर 12 लाख रूपयों का ज़ुर्माना लगेगा। हालांकि इस बार से IPL में इसके लिए मैच निलंबन का कोई नियम नहीं है।

इस मैच में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए करूण नायर के 89 रनों की मदद से एक समय DC लक्ष्य को प्राप्त करने की कगार पर थी। उनको अंतिम 8 ओवरों में 66 रनों की दरकार थी और उनके सात विकेट शेष थे। लेकिन वे लगातार विकेट गंवाते रहे और 19वें ओवर में रन आउट की हैट्रिक के कारण लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गए। यह DC की पांच मैच में पहली हार थी।

मैच के बाद अक्षर ने कहा, "मैच हमारे हाथ में था। मध्य क्रम में कुछ सॉफ़्ट डिसमिसल हुए और कुछ बुरे शॉट खेले गए। हम सिर्फ़ 12 रन से मैच हारे और हमारा एक ओवर शेष था, इसका मतलब ये है कि हम जीत सकते थे। ऐसा हमेशा नहीं होगा कि आपका निचला क्रम ही आपको मैच जिताए। यह कुछ उन दिनों के जैसा था, जब कुछ ख़राब शॉट खेले गए। तो मुझे नहीं लगता कि हमें इस बारे में अधिक चिंता करने की ज़रूरत है।"

Axar PatelKarun NairMumbai IndiansDelhi CapitalsIndiaMI vs DCIndian Premier League