News

अक्षर को उम्मीद, डु प्लेसी GT के ख़िलाफ़ अगला मैच खेलेंगे

डु प्लेसी को पिछले सप्ताह RCB के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लगी थी

हां या ना: मिचेल स्टार्क अपने दम पर मैच को सुपर ओवर में ले गए

हां या ना: मिचेल स्टार्क अपने दम पर मैच को सुपर ओवर में ले गए

दिल्ली में खेले गए IPL 2025 के 32वें मुक़ाबले DC vs RR से जुड़े अहम सवालों पर चेतेश्वर पुजारा का फ़ैसला

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल को उम्मीद है कि उनके कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि वह इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं और उन्होंने ना उनकी चोट की प्रकृति के बारे में कुछ बताया है।

Loading ...

डु प्लेसी को एक सप्ताह पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।

राजस्थान रॉयल्स (RR) पर मिली सुपर ओवर की जीत के बाद अक्षर ने कहा, "मुझसे तब कहा गया था कि वे कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे और अभी दो मैट हुए हैं। हो सकता है कि वह गुजरात के ख़िलाफ़ अगले मैच में खेलें, लेकिन हमें फ़िज़ियो से इसके बारे में कंफ़र्मेशन लेना होगा।"

DC अपने बल्लेबाज़ी क्रम में जल्द से जल्द फ़ाफ़ डु प्लेसी को लाना चाहेगा क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज़ जेक फ़्रेज़र मक्गर्क फ़ॉर्म में नहीं हैं और सभी छह मैच खेलते हुए 105.76 के स्ट्राइक रेट और 38 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 55 रन बनाए हैं। हालांकि डु प्लेसी की अनुपस्थिति में अभिषेक पोरेल ने यह ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाई है और वह KL राहुल के बाद DC की तरफ़ से दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। पोरेल ने 143.11 के स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 156 रन बनाए हैं।

Axar PatelFaf du PlessisJake Fraser-McGurkAbishek PorelKL RahulDelhi CapitalsRoyal Challengers BengaluruIndiaDC vs RRRCB vs DCIndian Premier League

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95