News

क्या GT के ख़िलाफ़ फ़्रेज़र-मक्गर्क को मिलेगा एक और मौक़ा?

DC vs GT मुक़ाबले से जुड़ी टीम न्यूज़ और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र

पुजारा और रायुडू: DC की गेंदबाज़ी दमदार है लेकिन GT है जीत की दावेदार

पुजारा और रायुडू: DC की गेंदबाज़ी दमदार है लेकिन GT है जीत की दावेदार

IPL 2025 के 35वें मुक़ाबले GT vs DC का प्रीव्यू चेतेश्वर पुजारा और अंबाति रायुडू के साथ

IPL 2025 में शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का आमना-सामना होगा। इस समय DC छह में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है वहीं GT ने भी छह में से चार मुक़ाबले अपने नाम किए हैं। इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XII

अहमदाबाद की पिच यह तय करेगी कि GT की प्लेइंग XII में वॉशिंगटन सुंदर और कुलवंत खेजरोलिया में किसे जगह मिलेगी। दासुन शानका को GT ने चोटिल ग्लेन फ़िलिप्स की जगह अपने दल में शामिल किया है। हालांकि शानका संभवत: इस मैच के लिए उपलब्ध ना रह पाएं। वहीं कगिसो रबाडा के भी साउथ अफ़्रीका से भारत लौटने के संबंध में फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है।

गुजरात टाइटंस संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, वॉशिंगटन सुंदर/कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, अरशद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

फ़ाफ़ डुप्लेसी अगर इस मुक़ाबले के लिए फ़िट रहते हैं तो वह जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की जगह ले सकते हैं। फ़्रेज़र-मक्गर्क के बल्ले से अब तक छह पारियों में 55 रन ही निकले हैं। कुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ कंधे में चोट लगी थी लेकिन अक्षर पटेल ने तब कहा था कि चोट अधिक गंभीर नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क/फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, के एल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

पिच रिपोर्ट

लाल मिट्टी की पिच पर गेंद को अच्छी उछाल प्राप्त होती है। वहीं काली मिट्टी की पिच से स्पिन को अधिक मिलती है। यह देखना होगा कि GT कैसी पिच का चुनाव करती है। अहमदाबाद गर्मी पड़ने का अनुमान है और मैच के समय तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं

Faf du PlessisJake Fraser-McGurkGujarat TitansDelhi CapitalsDC vs GTIndian Premier League