तीन निकट, महाविकट - गिल,सुदर्शन और बटलर
गुजरात टाइटंस के टॉप 3 बल्लेबाज़ इस सीज़न में टीम की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बनकर उभरे हैं। उन्होंने हर मैच में टॉप 3 में से किसी न किसी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक ज़रूर जड़ा है। यही नहीं, इस सीज़न में टॉप 3 बल्लेबाज़ों का औसत सबसे ज़्यादा (47.2) है, जो इस सीज़न किसी भी टीम से बेहतर है। GT के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने मिलकर अब तक 755 रन बनाए हैं, जो LSG (881) के बाद सबसे ज़्यादा हैं। इसके अलावा, GT के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने लगातार लंबी पारियां खेली हैं। पहले मुक़ाबले में बटलर 18वें ओवर में आउट हुए, दूसरे में सुदर्शन 18वें ओवर तक टिके, तीसरे और चौथे मैच में बटलर और गिल नाबाद लौटे। पांचवें मैच में सुदर्शन 19वें ओवर तक खेले और छठे मुक़ाबले में बटलर 17वें ओवर में आउट हुए।
फ्रेज़र-मक्गर्क की यह कमज़ोरी सब जान गए हैं
IPL 2025 में ज़ैक फ्रेज़र-मक्गर्क की कमजोरियां अब सबके सामने आ चुकी हैं, और गेंदबाज़ इस पैटर्न का भरपूर फ़ायदा उठा रहे हैं। वह छह में से पांच बार तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं, और हर बार गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरकर गई है। सबसे बड़ा पैटर्न यह उभरा है कि 80% बार वो आउटस्विंग गेंदों पर आउट हुए हैं। उनका एक सामान्य व्यवहार यह रहा है कि वे ऑफ़ स्टंप के बाहर से आती आउटस्विंग गेंदों को लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश करते हैं, जिससे शॉट अक्सर मिसटाइम हो जाता है और कैच दे बैठते हैं। अब तक वह जितनी बार भी आउट हुए हैं, वह सभी गेंदें ऑफ़ स्टंप के बाहर थीं, जिसमें से 80 फ़ीसदी बार वह 6 से 10 मीटर वाली लेंथ पर आउट हुए हैं।
बटलर बनाम अक्षर और कुलदीप
बटलर का DC के स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन इस मुक़ाबले की दिशा तय कर सकता है। नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए बटलर ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर के बीच मज़बूत कड़ी बने हैं। अब उनका सामना DC की मज़बूत स्पिन गेंदबाज़ी लाइन-अप से होगा, जिसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। बटलर ने अक्षर के ख़िलाफ़ 16 पारियों में सिर्फ़ 130 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। वहीं कुलदीप ने भी बटलर को 9 पारियों में तीन बार आउट हुए हैं।
डेथ ओवर्स में तबाही: ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा
DC के पास इस IPL में दो धुआंधार फिनिशर हैं--ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा। इस सीज़न आशुतोष 217 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ऊपर हैं, वहीं स्टब्स 212 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं। IPL 2025 में ओवर 17 से 20 के बीच DC का रन रेट 12.4 रहा है, जो कि लीग की सबसे तेज़ गति से बनाए गए रनों में से एक है।