परिणाम
35वां मैच (D/N), अहमदाबाद, April 19, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

GT की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
97* (54) & 2 catches
jos-buttler
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
jos-buttler
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : DC को गिल, सुदर्शन और बटलर से पार पाना होगा

IPL 2025 में DC और GT के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ बेहद अहम आंकड़े

IPL 2025 के शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। GT के टॉप 3 बल्लेबाज़-शुभमन गिल, जॉस बटलर और साई सुदर्शन ने लगातार रन बनाकर टीम को मज़बूती दी है, वहीं DC के पास ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फ़िनिशर हैं जो डेथ ओवर्स में सबसे ख़तरनाक साबित हो रहे हैं। आइए कुछ अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, जो इस मैच का रूख़ तय कर सकती है।

तीन निकट, महाविकट - गिल,सुदर्शन और बटलर

गुजरात टाइटंस के टॉप 3 बल्लेबाज़ इस सीज़न में टीम की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बनकर उभरे हैं। उन्होंने हर मैच में टॉप 3 में से किसी न किसी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक ज़रूर जड़ा है। यही नहीं, इस सीज़न में टॉप 3 बल्लेबाज़ों का औसत सबसे ज़्यादा (47.2) है, जो इस सीज़न किसी भी टीम से बेहतर है। GT के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने मिलकर अब तक 755 रन बनाए हैं, जो LSG (881) के बाद सबसे ज़्यादा हैं। इसके अलावा, GT के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने लगातार लंबी पारियां खेली हैं। पहले मुक़ाबले में बटलर 18वें ओवर में आउट हुए, दूसरे में सुदर्शन 18वें ओवर तक टिके, तीसरे और चौथे मैच में बटलर और गिल नाबाद लौटे। पांचवें मैच में सुदर्शन 19वें ओवर तक खेले और छठे मुक़ाबले में बटलर 17वें ओवर में आउट हुए।

फ्रेज़र-मक्गर्क की यह कमज़ोरी सब जान गए हैं

IPL 2025 में ज़ैक फ्रेज़र-मक्गर्क की कमजोरियां अब सबके सामने आ चुकी हैं, और गेंदबाज़ इस पैटर्न का भरपूर फ़ायदा उठा रहे हैं। वह छह में से पांच बार तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं, और हर बार गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरकर गई है। सबसे बड़ा पैटर्न यह उभरा है कि 80% बार वो आउटस्विंग गेंदों पर आउट हुए हैं। उनका एक सामान्य व्यवहार यह रहा है कि वे ऑफ़ स्टंप के बाहर से आती आउटस्विंग गेंदों को लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश करते हैं, जिससे शॉट अक्सर मिसटाइम हो जाता है और कैच दे बैठते हैं। अब तक वह जितनी बार भी आउट हुए हैं, वह सभी गेंदें ऑफ़ स्टंप के बाहर थीं, जिसमें से 80 फ़ीसदी बार वह 6 से 10 मीटर वाली लेंथ पर आउट हुए हैं।

बटलर बनाम अक्षर और कुलदीप

बटलर का DC के स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन इस मुक़ाबले की दिशा तय कर सकता है। नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए बटलर ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर के बीच मज़बूत कड़ी बने हैं। अब उनका सामना DC की मज़बूत स्पिन गेंदबाज़ी लाइन-अप से होगा, जिसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। बटलर ने अक्षर के ख़िलाफ़ 16 पारियों में सिर्फ़ 130 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। वहीं कुलदीप ने भी बटलर को 9 पारियों में तीन बार आउट हुए हैं।
डेथ ओवर्स में तबाही: ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा
DC के पास इस IPL में दो धुआंधार फिनिशर हैं--ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा। इस सीज़न आशुतोष 217 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ऊपर हैं, वहीं स्टब्स 212 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं। IPL 2025 में ओवर 17 से 20 के बीच DC का रन रेट 12.4 रहा है, जो कि लीग की सबसे तेज़ गति से बनाए गए रनों में से एक है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
DCGT
100%50%100%DC पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 204/3

GT की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647