गुजरात टाइटंस 204/3 (बटलर 97*, रदरफ़ोर्ड 43, कुलदीप 1/30) ने दिल्ली कैपिटल्स 203/8 (अक्षर 39, आशुतोष 37, प्रसिद्ध 4/41) को सात विकेट से हराया
IPL 2025 में 204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए
गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सात विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब DC की टीम 200 या उससे अधिक रनों को डिफेंड नहीं कर पाई है। साथ ही, यह भी पहली बार है कि GT ने 200 या उससे अधिक के स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। GT की इस जीत में
जोस बटलर ने सिर्फ़ 54 गेंदों में 97 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इसके अलावा,
प्रसिद्ध कृष्णा ने बल्लेबाज़ों की मददगार पिच पर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट झटके, जो काफ़ी निर्णायक साबित हुए।
इस सीज़न GT की बल्लेबाज़ी को लेकर एक थ्योरी काफ़ी चर्चा में रही है। उनके पहले तीन में से एक बल्लेबाज़ अर्धशतक ज़रूर लगाता है। आज के मैच में जॉस बटलर ने वही भूमिका निभाई और इस सीज़न अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। अगर GT के टॉप तीन बल्लेबाज़ों के इस सीज़न के औसत को देखें तो वह 49.72 है, जो टूर्नामेंट में किसी भी टीम से ज़्यादा है। GT के टॉप तीन बल्लेबाज़ों ने अब तक कुल 895 रन बनाए हैं, जो किसी भी टीम की तुलना में सर्वाधिक है।
204 रनों का पीछा करते हुए, GT की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बटलर और इन-फ़ॉर्म सुदर्शन ने पावरप्ले में जमकर रन बटोरे। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 35 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच को GT की पकड़ में ला दिया। इसके बाद शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने नंबर चार पर आते हुए शानदार पारी खेली और बटलर का भरपूर साथ दिया। दोनों के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई।
रदरफ़ोर्ड 34 गेंदों में 43 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। आख़िरी ओवर में GT को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन राहुल तेवतिया ने मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ़ पहली दो गेंदों में ही एक छक्का और एक चौका लगाकर मुक़ाबला ख़त्म कर दिया। DC के पिछले मैच में स्टार्क ने आख़िरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को आख़िरी ओवर में सिर्फ़ नौ रन चाहिए थे।
दिल्ली की टीम ने भले ही 204 रन बनाए, लेकिन उनके किसी भी बल्लेबाज़ ने 39 से ज़्यादा रन नहीं बनाए। DC के पांच बल्लेबाज़ों ने 25 से ज़्यादा रन बनाए, लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।
दिल्ली की पारी की शुरुआत तेज़ थी। वे 1.3 ओवरों में 23 रन बन चुके थे। लेकिन फिर अभिषेक पोरेल एक फुलटॉस गेंद को सीधे मिड ऑन के फ़ील्डर को थमा बैठे। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने तेज़ी से 35 रन जोड़े, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की आउटस्विंग यॉर्कर ने राहुल को चलता कर दिया। इसके बाद DC नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा। एक समय लग रहा था कि टीम 230 से ज़्यादा का स्कोर बना सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
दिल्ली को 203 रन पर रोकने में मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और साईं किशोर की भूमिका भी अहम रही। सिराज ने अपने पहले दो ओवरों में 33 रन दिए थे, लेकिन अगले स्पैल में दो ओवरों में सिर्फ़ 14 रन दिए और दबाव बनाया। वहीं अनुभवी इशांत शर्मा ने अपनी गति और लेंथ में विविधता लाते हुए बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ़ 19 रन दिए और एक विकेट लिया। इनमें से एक ओवर 19वां था, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ छह रन देकर डॉनोवन फरेरा को आउट किया।
20वें ओवर के लिए GT के पास कोई तेज़ गेंदबाज़ नहीं बचा था। साथ ही धीमी ओवर रेट के कारण सिर्फ़ चार फ़ील्डर सीमा रेखा पर रह सकते थे। ऐसी स्थिति में साईं किशोर ने आक्रामक बल्लेबाज़ आशुतोष शर्मा का न सिर्फ़ विकेट लिया, बल्कि उन्हें पाँचवीं गेंद तक एक भी बाउंड्री नहीं लगाने दी। इस ओवर में साईं किशोर ने सिर्फ़ नौ रन दिए।
वहीं प्रसिद्ध भी इस मैच में अपनी लय को बरकरार रखते हुए कमाल की गेंदबाज़ी की। पहले उन्होंने बेहतरीन लय में दिख रहे राहुल को पवेलियन पहुंचाया। उसके बाद करुण नायर, अक्षर पटेल और विप्रज निगम का विकेट निकालते हुए, DC को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं