मैच (15)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)

DC vs GT, 35वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 19 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
GT
पूरी कॉमेंट्री

जॉस बटलर, प्लेयर ऑफ़ द मैच: बहुत गर्मी थी, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। रदरफ़ोर्ड के साथ बल्लेबाज़ी करके अच्छा लगा, उनके साथ लेफ़्ट-राईट का कॉम्बिनेशन भी बनता है। मेरे दिमाग़ में शतक नहीं जीत थी, शतक का मौक़ा आगे भी मिलेगा।

शुभमन गिल, कप्तान, GT : जिस तरह से वे बल्लेबाज़ी कर रहे थे, 220-30 रन बना सकते थे। हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाज़ी की। मैं रनआउट होकर बहुत निराश था, लेकिन अगले मैच में निश्चित रूप से मुझे अपना मौक़ा मिलेगा। बटलर-रदरफ़ोर्ड शानदार थे, उन्होंने स्ट्राइक रोटेट किया और अपना निशाना बनाकर गेंदबाज़ों पर आक्रमण किए। घर पर तीसरी जीत के बाद मैं बहुत ख़ुश हूं।

7.45pm : यह पहली बार है, जब DC को 200 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा हो। उनकी तरफ़ से प्रसिद्ध प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी की, तो बटलर के साथ-साथ साई सुदर्शन और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की।

अक्षर पटेल, कप्तान, DC : हम 10-15 रन कम रह गए, जिसकी अंतिम ओवर में कमी खली। यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा था और हमारे बल्लेबाज़ शुरुआत करने के बाद आउट होते चले गए। जीत और हार के बीच बस एक-दो हिट का अंतर था, जो हम आख़िरी ओवर में नहीं लगा पाए। इसके अलावा हमने एक-दो कैच छोड़े, वह भी अंतर वाला रहा। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की।

साई सुदर्शन, GT को ऑरेंज कैप दिया गया है: दूसरी पारी में ख़ासकर पावरप्ले के दौरान यहां पर बल्लेबाज़ी काफी आसान हो गया था और मैंने उसका लुत्फ़ उठाया। मैं अपनी टाइमिंग पर लगातार काम कर रहा हूं और उसी को ही आज मैदान पर उतारा। जॉस बटलर के साथ बल्लेबाज़ी का अपना मज़ा है और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।

19.2
4
स्टार्क, तेवतिया को, चार रन

चौके के साथ तेवतिया ने मैच को समाप्त किया है, लेग स्टंप की यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन उस पर बल्ला अड़ाया और गेंद गई पीछे चौके के लिए, बटलर भी खुश हैं, भले ही उनका शतक नहीं पूरा हुआ है

19.1
6
स्टार्क, तेवतिया को, छह रन

छक्का मारा है तेवतिया ने डीप मिडिवेकट पर फुलर गेंद को, इससे GT जीत के एकदम क़रीब पहुंच गया है, लेकिन क्या बटलर का शतक हो पाएगा?

ओवर समाप्त 195 रन • 1 विकेट
GT: 194/3CRR: 10.21 RRR: 10.00 • 6b में 10 रन की ज़रूरत
राहुल तेवतिया1 (1b)
जॉस बटलर97 (54b 11x4 4x6)
मुकेश कुमार 4-0-40-1
मोहित शर्मा 2-0-28-0
18.6
1
मुकेश कुमार, तेवतिया को, 1 रन

कट मारा और सिंगल लिया तेवतिया ने, अगले ओवर में वही स्ट्राइक पर होंगे, बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया था

7 पे 11, बाएं हाथ के राहुल तेवतिया क्रीज़ पर

18.5
W
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, आउट

विकेट मिला है, लेकिन रदरफ़ोर्ड खुश नहीं है, उनको लगता है कि ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुलटॉस गेंद उनके कमर से ऊपर आई थी, जिसको उन्होंने लांग ऑफ पर मारा था, लेकिन ऐसा था नहीं, रिव्यू भी नुक़सान गया और विकेट मिलेगा, लेकिन क्या यह मैच फंस सकता है, लग तो नहीं रहा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नहीं कहा जा सकता

शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड c स्टार्क b मुकेश कुमार 43 (34b 1x4 3x6 56m) SR: 126.47
18.4
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, कोई रन नहीं

इस बार वाइड यॉर्कर का प्रयास, बाहर की फुलर गेंद, बल्ला अड़ाने गए थे, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए

18.3
2
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, 2 रन

बाहर की फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ के बायीं ओर खेल दो रन लिए, फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका

18.2
1
मुकेश कुमार, बटलर को, 1 रन

क्या इस गेंद पर बटलर का शतक होगा? इस गेंद पर तो नहीं होगा, फुलटॉस गेंद थी, बस डीप मिडविकेट पर मार पाए

18.1
1
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

काफी बाहर की फुलर गेंद को दिशा दिखाई डीप प्वाइंट पर

ओवर समाप्त 1810 रन
GT: 189/2CRR: 10.50 RRR: 7.50 • 12b में 15 रन की ज़रूरत
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड40 (30b 1x4 3x6)
जॉस बटलर96 (53b 11x4 4x6)
मोहित शर्मा 2-0-28-0
मुकेश कुमार 3-0-35-0
17.6
1
मोहित, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट किया स्वीपर पर

17.5
2
मोहित, रदरफ़ोर्ड को, 2 रन

शॉर्ट गेंद थी, पुल किया था, लेकिन टाइमिंग नहीं, गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग की ओर, लेकिन फील्डर से दूर

gurbir : "captain Ko aana chahiye tha "

17.4
1
मोहित, बटलर को, 1 रन
17.3
1
मोहित, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन
17.2
1
मोहित, बटलर को, 1 रन

काफी बाहर की फुल गेंद को दूर से ही हवाई शॉट मारा था, लांग ऑफ के बायीं ओर और आगे गिरी गेंद, काफी दूर थी, सिंगल मिलेगा

17.1
4
मोहित, बटलर को, चार रन

और 94 पर पहुंच गए हैं, ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को सीधा खेलो बोलर के बायीं ओर से, शानदार शॉट, जानदार चौका

90 पर बटलर

ओवर समाप्त 1714 रन
GT: 179/2CRR: 10.52 RRR: 8.33 • 18b में 25 रन की ज़रूरत
जॉस बटलर90 (50b 10x4 4x6)
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड36 (27b 1x4 3x6)
मुकेश कुमार 3-0-35-0
कुलदीप यादव 4-0-30-1
16.6
1
मुकेश कुमार, बटलर को, 1 रन

ऑफ स्टंप की फुलटॉस गेंद को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए

16.5
1
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

पैरों की फुलर गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर फ्लिक किया कलाईयों के सहारे

16.5
1w
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, 1 वाइड

काफी बाहर की लेंथ गेंद, उसको छोड़ा कीपर के लिए, वाइड होगा

16.4
1lb
मुकेश कुमार, बटलर को, 1 लेग बाई

लेग स्टंप के बाहर की फुलर गेंद को ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन खेल नहीं पाए, गेंद गई ऑफ साइड में, ऑफ साइड की ओर पूरा शफल किया था

16.3
1
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

फुलटॉस गेंद को डीप प्वाइंट पर स्लाइस किया सिंगल के लिए

16.2
1
मुकेश कुमार, बटलर को, 1 रन

यॉर्कर गेंद मिडिल-लेग स्टंप की, सीधा खेला लांग ऑफ पर

16.1
6
मुकेश कुमार, बटलर को, छह रन

फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और छक्का पाया, स्टंप की लाइन की लेंथ गेंद थी, उसको मोड़ दिया हवाई यात्रा के लिए 82 मीटर के लंबे छक्के के लिए डीप मिडविकेट पर

फ्री हिट मिलेगा

16.1
2nb
मुकेश कुमार, रदरफ़ोर्ड को, (नो बॉल) 1 रन

काफी बाहर की फुलर गेंद को शॉर्ट थर्ड पर खेला, स्टीयर किया था, ओवर स्टेपिंग का नो बॉल

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
DCGT
100%50%100%DC पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 204/3

GT की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
PBKS1283170.389
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC136613-0.019
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK133106-1.030