क्या हार्दिक की वापसी बदलेगी मुंबई इंडियंस की क़िस्मत?
दोनों टीमों अपना पहला मैच हारकर आ रही हैं, गुजरात टाइटंस को अपने घर पर ही हार का सामना करना पड़ा था
पुजारा: हार्दिक ने जो भारत के लिए किया है उसके बाद इस बार भीड़ उनके साथ होगी
IPL 2025 के नौवें मुक़ाबले GT vs MI का प्रीव्यू चेतेश्वर पुजारा के साथIPL 2025 का नौवां मुक़ाबला शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस (GT) और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मुक़ाबला हार कर आ रही हैं, ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने को बेक़रार होंगी। MI को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि GT को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ अपने घर पर ही एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में 12 रनों से हार मिली थी। अब तक दोनों टीमों की पांच बार भिड़ंत हुई है, जिसमें MI को दो में जीत हाथ लगी है। हालांकि अहमदाबाद में GT के ख़िलाफ़ MI को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
GT में बदलाव की संभावना कम है। पिछले मैच में GT ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर शरफ़ेन रदफ़ोर्ड का बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया था।
गुजरात टाइटंस संभावित XII : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (कप्तान), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ ख़ान, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
MI पहले मैच में हार्दिक के बिना खेली थी क्योंकि पिछले सीज़न धीमी ओवर गति के चलते उनके ऊपर प्रतिबंध लगा था। हालांकि दूसरे मैच के लिए हार्दिक की वापसी तय है, ऐसे में हार्दिक के लिए रॉबिन मिन्ज़ और सत्यनारायण राजू में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले मैच में MI ने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी के दौरान रोहित शर्मा की जगह विग्नेश पुथुर का बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया था।
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिन्ज़/सत्यनारायण राजू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच पर जमकर रन बरसते हैं। यहां पर IPL 2023 से खेले गए 18 मैचों में 12 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 188/6 है। यहां खेले गए पिछले मैच में ही PBKS ने 243 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में GT ने 231 रन जड़ डाले थे। चेज़ करते हुए यहां सबसे बड़ा 215 का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है जबकि 130 का स्कोर भी इस मैदान पर डिफ़ेंड किया जा चुका है। पिछले मुक़ाबले में यहां ओस का असर भी देखने को मिला था, ऐसे में MI और GT के बीच होने वाले इस मुक़ाबलों में रनों की बारिश हो सकती है।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.