CSK के ख़िलाफ़ कैसी पिच पर खेलना होगा MI के लिए फ़ायदेमंद?
MI vs CSK मुक़ाबले से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित XII और वानखेड़े की परिस्थितियों पर नज़र

IPL 2025 में रविवार को दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आमने-सामने होंगी। इस मैच से जुड़े अहम पहलुओं पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
CSK ने चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को दल में शामिल किया है। ब्रेविस शनिवार को CSK के दल के साथ जुड़ चुके हैं। हालांकि उन्होंने टीम के साथ अभ्यास नहीं किया लेकिन वह इस मुक़ाबले के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि शनिवार को CSK के मुख्य कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देने के बारे में सोच रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : रचिन रविंद्र, शेख़ रसीद, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, ख़लील अहमद, मतिशा पतिराना
कर्ण शर्मा को पिछले मैच में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी जिसके चलते वह पिछले मैच में भी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे। कर्ण की जगह MI विग्नेश पुथुर या अश्विनी कुमार में से किसी एक को मौक़ा दे सकती है।
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर/अश्विनी कुमार
पिच और परिस्थितियां
CSK के ख़िलाफ़ MI, SRH के ख़िलाफ़ उपयोग में लाई गई स्पिन को मददगार पिच नहीं चाहेगी। वो भी तब उन्हें कर्ण के बिना मैदान में उतरना हो और विपक्षी खेमे में नूर अहमद और रवींद्र जाडेजा जैसे गेंदबाज़ हों। ऐसे में RCB के ख़िलाफ़ इस्तेमाल की गई एक हाई स्कोरिंग पिच का इस्तेमाल करना ही MI के लिए फ़ायदेमंद होगा। पिच कैसी भी हो टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहेगी क्योंकि वानखेड़े में ओस का असर देखने को मिल सकता है।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.