चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन और नतीजों ने
IPL 2025 में उन्हें अपने अनुभवी खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देने के लिए मजबूर कर दिया है।
CSK रविवार को वानखेडे में मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ एक ऐसे मुक़ाबले में खेलेगी, जिसे जीतना उनके लिए अति आवश्यक है। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है, उनका नेट रनरेट भी सबसे ख़राब है और इस सीज़न में उन्होंने पहली बार लगातार पांच मुक़ाबले गंवाए हैं - जिनमें से तीन हार घरेलू मैदान पर आईं।
17 साल के आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ और 21 साल के
डेवाल्ड ब्रेविस को गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल करने के बाद, CSK के कोच
स्टीफन फ़्लेमिंग ने कहा कि वे इस साल "अब तक की तुलना में ज़्यादा खिलाड़ियों को टीम में आज़माएंगे।"
फ़्लेमिंग ने कहा, "अब तक के मैचों में हमारे नतीजों ने टीम के हर खिलाड़ी को खेल में ला दिया है। परंपरागत रूप से हम ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जाते रहे हैं और उन्होंने हमें मनचाहे नतीजे भी दिए हैं। लेकिन जब आपको मनचाहा नतीजा नहीं मिलता, तो पूरी टीम की फ़लसफ़ा और योजनाएं परखी जाती हैं। आपने देखा होगा कि हम इस साल ज़्यादा खिलाड़ियों को आज़मा रहे हैं। हम अब भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं, लेकिन अगर चीजे़ं हमारे पक्ष में नहीं जातीं, तो हमारे पास कुछ मुक़ाबले होंगे जिनके ज़रिए हम देखेंगे कि आगे कैसे सकारात्मक तरीक़े से बढ़ा जाए। फ़िलहाल, हमारा ध्यान इस टूर्नामेंट में आख़िरी तक बने रहने पर है।"
CSK ने अपने पिछले मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराकर हार की लय को तोड़ा। इस जीत में उन्होंने 38 वर्षीय आर अश्विन और 33 वर्षीय
डेवन कॉन्वे को बाहर बैठाया और 20 साल के
शेख़ रशीद को पारी की शुरुआत का ज़िम्मा सौंपा। रशीद ने IPL डेब्यू में 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर रचिन रवींद्र के साथ पहले पांच ओवरों में ही 52 रन की साझेदारी कर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई।
फ़्लेमिंग ने कहा कि भले ही उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती, लेकिन बल्लेबाज़ी अब भी उनकी "सबसे कमज़ोर" कड़ी है और वे उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी आगे आकर ज़िम्मेदारी निभाएं।
उन्होंने कहा, "हमें एक निश्चित स्कोर तक पहुंचने की ज़रूरत है और हर खिलाड़ी को यह बात पता है। हमने कुछ शानदार कैमियो देखे हैं, लेकिन अब तक कुछ बड़ा नहीं हुआ है। टूर्नामेंट जीतने के लिए टॉप तीन या चार बल्लेबाज़ों से कुल रन का 75% आना चाहिए। अगर आप अंक तालिका में टॉप टीमों को देखें, तो वही कर रहे हैं। हमारी टीम और खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और हमें उम्मीद है कि कल कोई ज़िम्मेदारी उठाएगा।
"कुल मिला कर सब कुछ हमारे सामने है। हम अभी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमें अच्छा से बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, तभी हम इस प्रतियोगिता में बने रहेंगे। हम ऋतुराज गायकवाड़ को मिस करेंगे, वह नंबर 3 पर एक क्लास बल्लेबाज़ हैं। हम उस जगह को भरने की कोशिश कर रहे हैं। यह रचिन जैसे खिलाड़ियों के लिए मौक़ा है कि वह आगे आएं, या अगर कॉन्वे को मौक़ा मिलता है, या कोई अन्य युवा खिलाड़ी को मिलता है तो उन्हें पता है कि हमें और बेहतर करने की ज़रूरत है।"
फ्लेमिंग ने कहा कि किसी खिलाड़ी को बाहर करना (जैसे अश्विन को) "हमेशा मुश्किल" होता है, लेकिन वे टीम संयोजन को विरोधी टीम के आधार पर तय करेंगे और सही संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे।
36 वर्षीय
रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी बल्ले और गेंद दोनों से अब तक उनके स्तर का नहीं रहा है। उन्होंने अब तक सात पारियों में 80 गेंदों पर 92 रन बनाए हैं और औसत 18.40 रहा है। गेंदबाज़ी में भी वह प्रभावित नहीं कर सके हैं - 16.1 ओवरों में वह केवल चार विकेट झटक पाए हैं। साथ ही इकॉनमी रेट 8.53 का रहा है, जो 20 साल के नूर अहमद के 7.12 से काफ़ी ज़्यादा है। नूर ने 12 विकेट लिए हैं।
पिछले मुक़ाबले में CSK ने जाडेजा को नंबर 4 पर भेजा और फ़्लेमिंग ने कहा कि यह उन्हें "ज़्यादा मौक़ा" देने के लिए किया गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या CSK को जाडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिल चुका है, तो उन्होंने कहा: "अब तक नहीं। उन्हें अब टॉप ऑर्डर में थोड़ा समय दिया गया है।
"गेंदबाज़ी में उन्होंने पिछले कुछ मुक़ाबलों में अच्छा किया है, पिछला मैच बेहतरीन था और उम्मीद है कि वह फ़ॉर्म जारी रहेगी। हमें बल्ले से भी उनकी ज़रूरत है, हमें अपने सभी बल्लेबाज़ों से बेहतर प्रदर्शन चाहिए। अभी तक कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है, सब कुछ टुकड़ों में हुआ है। और जाडेजा एक सीनियर बल्लेबाज़ हैं, तो अच्छा होगा अगर वो ज़िम्मेदारी लें।"