DC के सामने प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए MI की चुनौती
DC को एक भी हार प्लेऑफ़ से बाहर का रास्ता दिखा देगी, हालांकि MI की हार प्लेऑफ़ की दौड़ को दिलचस्प बना सकती है

बुधवार को IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा। MI के पास यह मैच जीतकर प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने का मौक़ा है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत प्लेऑफ़ की दौड़ को रोचक बना सकती है। अब तक वानखेड़े में 10 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें सात बार MI को जीत मिली है। बहरहाल हम इस मैच की टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
मुंबई इंडियंस ने जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरित असलंका को अस्थाई विकल्प के तौर पर अपने साथ जोड़ा है, हालांकि ये खिलाड़ी प्लेऑफ़ से ही उपलब्ध होंगे क्योंकि रायन रिकल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश अपनी राष्ट्रीय टीम की द्विपक्षीय सीरीज़ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल के चलते लीग स्टेज तक के लिए ही उपलब्ध हैं। इस मैच में MI शायद ही कोई बदलाव करे।
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा/अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
DC को यहां से प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अंतिम दोनों मैच जीतना ज़रूरी है। हालांकि DC के पास मिचेल स्टार्क उपलब्ध नहीं हैं और उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपने साथ जोड़ा है। गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में मुस्तफ़िज़ुर खेले भी थे लेकिन DC की पूरी गेंदबाज़ी ही GT के सामने बेअसर साबित हुई थी। इस सीज़न में पहले भी DC और MI के बीच भिड़ंत हुई थी तब DC को एक क़रीबी मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था। DC में भी शायद ही कोई बदलाव हो, हालांकि सेदिकउल्लाह अटल चौथे विदेशी विकल्प हो सकते हैं
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : के एल राहुल, फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी/सेदिकउल्लाह अटल, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, टी नटराजन
पिच और परिस्थितियां
इस सीजन में वानखेड़े में खेले गए छह मैचों में से चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। बुधवार को मुंबई में बारिश की संभावना के बावजूद टीमें एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.