IPL 2025 प्लेऑफ़: अंतिम स्थान के लिए MI और DC के बीच भिड़ंत
तीन टीमें प्लेऑफ़ में पहले ही पहुंच चुकी हैं और अब अंतिम जगह के लिए दो दावेदार बाकी हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-May-2025 • 8 hrs ago
Hardik Pandya और Axar Patel दोनों की टीमों के पास है मौक़ा • BCCI
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। सोमवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद उनका सफ़र समाप्त हो गया। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुके हैं। अब बची हुई एकमात्र जगह के लिए मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। दोनों टीमें 21 मई को आमने-सामने होंगी, जो IPL के फिर से शुरू होने (17 मई) के बाद मुंबई का पहला मैच होगा।
मुंबई इंडियंस (चौथा स्थान): मैच: 12, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.156
बचे हुए मैच: बनाम दिल्ली कैपिटल्स (घरेलू), बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)
बचे हुए मैच: बनाम दिल्ली कैपिटल्स (घरेलू), बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)
दिल्ली कैपिटल्स (पांचवां स्थान): मैच: 12, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.260
बचे हुए मैच: बनाम मुंबई इंडियंस (अवे), बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)
बचे हुए मैच: बनाम मुंबई इंडियंस (अवे), बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)
अगर 21 मई को वानखेडे़ स्टेडियम में MI ने DC को हरा दिया तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी, भले ही वह पंजाब के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी लीग मैच जीते या हारे। वहीं DC बाहर हो जाएगी क्योंकि वह अधिकतम 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी।
हालांकि, अगर MI इस मुक़ाबले में हार जाती है, तो वह 14 अंकों पर रह जाएगी और दिल्ली 15 अंकों के साथ आगे निकल जाएगी। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों की किस्मत उनके आख़िरी लीग मैचों पर निर्भर करेगी।
अगर DC पहले MI को हराती है और फिर 24 मई को जयपुर में PBKS को भी हरा देती है, तो वह 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी और MI बाहर हो जाएगी, क्योंकि वह अधिकतम 16 अंक तक ही जा सकती है।
लेकिन अगर DC ने MI को हराया और फिर PBKS से हार जाती है, तो MI के पास 26 मई को PBKS को हराकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में जगह बनाने का मौक़ा रहेगा।
प्लेऑफ़ की चौथी टीम कौन होगी, इसका फ़ैसला 21 मई को भी हो सकता है या फिर 26 मई तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। हालांकि, शीर्ष दो में रहने की जंग जो फ़ाइनल में पहुंचने के दो मौक़े देती है आख़िरी लीग मैच तक जारी रहने की संभावना है।