News

जयवर्दने : 'हम तब मैच हारे जब हमारा इस पर पूरा नियंत्रण था'

क्‍या आख़‍िरी ओवर में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की जगह दीपक चाहर को गेंद थमाकर ग़लती की?

दीपक चाहर को आखिरी ओवर देना महंगा पड़ गया  Getty Images

जब बारिश रूकी और गुजरात टाइटंस (GT) को छह गेंद में 15 रन की ज़रूरत थी और मुंबई इंडियंस (MI) के पास गेंदबाज़ी के कुछ विकल्‍प बाक़ी थे। दीपक चाहर ने केवल दो ओवर किए थे और हार्दिक पंड्या ने केवल एक ओवर किया था। स्पिनर कर्ण शर्मा और विल जैक्‍स ने कुल मिलाकर तीन ओवर किए थे। तो यहां पर तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत थी और चाहर और हार्दिक में से किसी एक को चुना जाना था, जहां पर MI ने चाहर को चुना। MI के प्रमुख कोच महेला जयवर्दने ने मैच के बाद समझाया कि चाहर उनके मुख्‍य गेंदबाज़ थे, लेकिन कैटी मार्टिन ने कहा कि किसी भी परिस्‍थि‍ति में आप चाहते हो कि आपका कप्‍तान आगे आए।

Loading ...

लेकिन MI जब आखिरी ओवर करने मैदान में उतरी भी नहीं थी, चाहर को गेंद थमाने का निर्णय ले लिया गया था। उस मैच में जो बारिश के कारण बुधवार में जाकर ख़त्‍म हुआ। चौका और छक्‍का लगा, नो बॉल हुई और GT एक गेंद शेष रहते मैच जीत गई।

जयवर्दना ने मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, "जब जसप्रीत बुमराह नहीं थे तो दीपक ने हमारे लिए अच्‍छा काम किया था। वह अच्‍छा था और हमारा मुख्‍य गेंदबाज़ था। आपके लिए यह सवाल करना आसान हो सकता है और मेरे लिए कहना, 'हां, हार्दिक हो सकते थे'। अगर हार्दिक पर तीन छक्‍के पड़ जाते तो आप ही कहते कि क्‍यों दीपक को गेंद नहीं थमाई। मैं उस ओर जाना नहीं चाहता।"

उन्‍होंने कहा, "पूरे मैच में जब हमें आक्रमण करना था तो हमने गेंद से कई अच्‍छे निर्णय लिए। दीपक कुछ गेंद में चूक गए और उन्‍होंने अच्‍छे शॉट लगाए, हमने नो बॉल भी कर दी लेकिन तब भी हम गेंद को आखिरी गेंद तक लेकर गए।

"हार के पीछे यह निर्णय नहीं था, यह क्रियान्वयन था। यहीं पर हम मैच हार गए। मेरी सोच यह है कि हम मैच तब हार गए जब हमारा खेल पर नियंत्रण था और यह निराशाजनक था।"

ESPNcricinfo टाइम आउट शो पर मार्टिक ने सवाल किया कि क्‍यों हार्दिक नहीं, " वह आमतौर पर महत्वपूर्ण ओवर फेंकता है। और मुझे पता है कि उसने पहले भी कुछ ओवर फेंके हैं। लेकिन हां, आप हमेशा चाहते हैं कि आपका कप्तान आगे आए।" हार्दिक ने केवल एक ओवर किया था जिमसें 18 रन आए, जहां उन्‍होंने तीन वाइड और दो नो बॉल की।

मार्टिन और पैनल में उनके साथी अभिनव मुकुंद ने भी माना कि MI ने मध्‍य ओवरों में कदम पीछे हटा लिए थे।

अभिनव ने कहा, "मुझे लगता है कि मैच मध्‍य ओवरों में ड्रिफ़्ट कर गया था। क्‍योंकि उनके पास एक सेट प्‍लान था कि कैसे गुजरात टाइटंस का शीर्ष क्रम को लेकर प्‍लान था, लेकिन गेंदबाज़ की बात करें तो मुंबई बुमराह को पावरप्‍ले के अंत में लाना पसंद करती है या एक मध्‍य ओवरों में और बाक़ी डेथ ओवरों में।"

"उन्‍हें गुजरात टाइटंस की वजह से प्‍लान बदलना पड़ा। लेकिन यदि आप रनों के नंबर देखेंगे तो बुमराह के ओवरों में तीन और पांच रन आए और इसके तुरंत बाद ही छह से आठ ओवर के बीच 37 रन आ गए। इसके बाद बुमराह के आने से पहले फ‍िर 13 और 14 ओवर में 28 रन आए। लेकिन आपको अपने दूसरे गेंदबाज़ों को भी मैनेज करना होता है, वह खु़शकिस्‍मत रहे कि अश्विनी कुमार ने 28 रन देकर दो विकेट लिए।"

Deepak ChaharHardik PandyaMahela JayawardeneKatey MartinAbhinav MukundGujarat TitansMumbai IndiansMI vs GTIndian Premier League