नितीश राणा : अगर अंपायर्स संतुष्टि के लिए बल्ला चेक कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं
वहीं DC के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने कहा कि अगर कोई बल्ला पकड़ाता है, तो उसे प्रतिबंध भी करना चाहिए
दया सागर
15-Apr-2025
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान बल्ला चेक करते अंपायर्स • BCCI
रविवार को IPL 2025 के मैचों के दौरान जो भी बल्लेबाज़, बल्लेबाज़ी करने आ रहे थे, फ़ील्ड अंपायर्स उनका बल्ला चेक करते हुए दिखे। वैसे तो यह ड्रेसिंग रूम में होता है, लेकिन रविवार हुए दोनों मैचों के दौरान ऐसा फ़ील्ड में होता हुआ दिखा, जब बल्लेबाज़ गॉर्ड लेने जा रहे थे।
अंपायर नितिन मेनन और साई दर्शन कुमार ने जयपुर में RCB के ख़िलाफ़ हुए मैच के दौरान सिमरॉन हेटमायर, फ़िल सॉल्ट, रियान पराग और नितीश राणा का बल्ला चेक किया था, जबकि दिल्ली में DC और MI के बीच हुए मैच के दौरान ऐसा क्रिस गैफ़ने और विनोद शेषन ने किया।
हालांकि किसी के बल्ले पर किसी भी अंपायर ने चेक करने के बाद कोई आपत्ति नहीं जताई। राणा ने कहा कि अगर अंपायर्स अपने संतुष्टि के लिए ऐसा करना चाहते हैं, तो उनको करना चाहिए।
दिल्ली में DC के ख़िलाफ़ मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने कहा, "T20 में वैसे ही समय की कमी होती है। लेकिन तब भी अगर अंपायर्स बल्ला चेक करना चाहते हैं, तो यह उनका अधिकार है। वैसे मेरा भी बल्ला चेक हुआ था। 60-70% बल्लेबाज़ों का बल्ला इस दौरान चेक हुआ। इस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। ये बल्ले कंपनी के द्वारा बनाए होते हैं, जो हमें स्पॉन्सर किए जाते हैं। इससे हमें कोई समस्या नहीं है।"
वहीं DC के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने इस बाबत मज़ाकिया अंदाज़ में दो टूक कहा, "अगर ऐसा हो रहा है, तो होने देना चाहिए क्योंकि वैसे भी इतने लंबे-लंबे छक्के लग रहे हैं। अगर एक-दो बल्ले पकड़े जाते हैं, तो उन पर प्रतिबंध भी लगाया जाना चाहिए।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.