सूर्यकुमार और बोल्ट IPL 2025 ऑरेंज और पर्पल कैप तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे
सूर्यकुमार ने अपना सीज़न 717 रनों के साथ समाप्त किया, बी साई सुदर्शन के बाद 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज़

तो यहां हम आ पहुंचे हैं, 73 मुक़ाबलों के बाद, और अब पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL 2025 का फ़ाइनल खेला जाएगा। ये हैं 73 मैचों की रन और विकेटों से भरी कहानी, और यहां देखिए क्वालिफ़ायर 2 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में किसका पलड़ा भारी है, जिसमें PBKS ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया।
ऑरेंज कैप तालिका
ऐसा लगता है कि बी साई सुदर्शन, जो गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर हैं, अब वह ऑरेंज कैप शायद नहीं छोड़ने वाले। उन्होंने टूर्नामेंट में 759 रन बनाए हैं और अब उनका सीज़न पूरा हो चुका है। उनके सबसे क़रीबी प्रतिद्वंद्वी जो अभी भी प्रतियोगिता में हैं, वो हैं विराट कोहली -- RCB के सुपरस्टार -- जो 614 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। यह फ़ासला 145 रनों का है। नामुमकिन तो नहीं, लेकिन मुश्किल ज़रूर है।
इतना ही नहीं, अगले दावेदार भी पूरी तरह से रेस से बाहर नहीं हैं, भले ही यह असंभव सा लग रहा हो। श्रेयस अय्यर, जो PBKS के कप्तान हैं, कोहली से ज़रा ही पीछे हैं और छठे स्थान पर 603 रनों के साथ हैं। वह लंबे समय तक टॉप 10 से बाहर थे, लेकिन MI के ख़िलाफ़ क्वालिफ़ायर 2 में 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी ने उन्हें 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाला छठा बल्लेबाज़ बना दिया।
साई सुदर्शन के बाद और GT के कप्तान शुभमन गिल से ऊपर हैं सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने आईपीएल 2025 में कुल 717 रन बनाए। क्वालिफ़ायर 2 में उन्होंने 44 रन बनाए, जो उनका लगातार 16वां T20 मुक़ाबले में 25+ स्कोर था। लेकिन यह MI को फ़ाइनल में पहुंचाने के लिए काफ़ी नहीं रहा।
अब विकेट लेने वालों की तरफ़ बढ़ते हैं, लेकिन उससे पहले एक और तालिका देखिए: सबसे ज़्यादा छक्के मारने वालों की सूची, जिसमें अय्यर अंत तक शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।
सूर्यकुमार, वैसे, ESPNcricinfo के MVP चार्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं।
पर्पल कैप तालिका
जैसा कि इस समय स्थिति है, RCB के जॉश हेज़लवुड ही एकमात्र गेंदबाज़ हैं, जिनके पास GT के प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़ने का वाज़िब मौक़ा है। हेज़लवुड के पास 21 विकेट हैं, जबकि प्रसिद्ध के नाम 25 हैं। यानी हेज़लवुड को टॉप पर पहुंचने के लिए पांच विकेट लेने होंगे -- चुनौती कठिन है।
MI के ट्रेंट बोल्ट ने रविवार की रात प्रभसिमरन सिंह का विकेट लेकर सीज़न में अपने 22 विकेट पूरे किए। वो इस समय तीसरे स्थान पर हैं, प्रसिद्ध और CSK के नूर अहमद (24 विकेट) के पीछे।
बाक़ी बचे गेंदबाज़ों में से PBKS के अर्शदीप सिंह 18 विकेट के साथ सातवें स्थान पर हैं। हालांकि MI के ख़िलाफ़ वह विकेट नहीं ले सके।
और अंत में, यहां हैं कुछ और आईपीएल 2025 की तालिकाएं, जो अलग-अलग पहलुओं में बेहतरीन खिलाड़ियों को दिखाती हैं:
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.