IPL 2025 : 300 रन बनाने वालों की सूची में शामिल हुए कोहली और सूर्यकुमार
सुपर संडे के दोहरे मुक़ाबलों के बाद आइए जानते हैं कैसी हुई है ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़
पुजारा : रोहित और सूर्या का तूफ़ान बाद में आया CSK पहले ही हार गई थी
IPL 2025 के 38वें मुक़ाबले MI vs CSK का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथIPL 2025 में रविवार को हुए दो मैचों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच हुए दोपहर के मैच के बाद ऑरेंज कैप के शीर्ष तीन में विराट कोहली आ गए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच के बाद वह फिर से नंबर चार पर आ गए।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड
दोपहर के मैच में रिकॉर्ड अर्धशतक बनाने के बाद विराट कोहली (RCB) इस सीज़न 300 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बने और ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष तीन में भी शामिल हो गए। हालांकि शाम तक सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाकर इस पर क़ब्ज़ा ज़मा लिया।
कोहली के नाम इस सीज़न चार अर्धशतकों के साथ 64.40 की सर्वाधिक औसत से 322 रन हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव के नाम अब 333 रन हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन (368 रन) और गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन (365) अभी भी शीर्ष दो पर बने हुए हैं। सोमवार को GT का मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है और वह इस मैच में पूरन को पार कर ऑरेंज कैप पर क़ब्ज़ा ज़मा सकते हैं।
GT के जॉस बटलर (315) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल (307) के नाम भी 300 से अधिक रन हैं, वहीं सातवें स्थान पर काबिज़ LSG के मिचेल मार्श के नाम 299 रन हैं।
GT के प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं और सोमवार को KKR के ख़िलाफ़ मैच में वह और भी आगे जा सकते हैं। रविवार को CSK के नूर अहमद (12 विकेट) और ख़लील अहमद (11), RCB के जॉश हेज़लवुड (12) और MI के कप्तान हार्दिक पंड्या (11) के पास प्रसिद्ध को पछाड़ने का पूरा मौक़ा था, लेकिन इनमें से किसी को भी रविवार को एक भी विकेट नहीं मिला।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कुलदीप यादव (12), LSG के शार्दुल ठाकुर (12), GT के साई किशोर (11) और मोहम्मद सिराज (11) भी इस दौड़ में बने हुए हैं।
IPL 2025 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
IPL 2025 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.