मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

PBKS के ख़िलाफ़ CSK को होगी बल्लेबाज़ों के लय में लौटने की उम्मीद

IPL 2022 से PBKS ने पांच मैचों में CSK को चार बार शिकस्त दी है

IPL 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ इस सीज़न का अपना पांचवां मुक़ाबला खेलेगी। यह मुक़ाबला मुल्लांपुर में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। CSK लगातर तीन मैच हारकर आ रही है तो वहीं PBKS को भी पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। IPL 2022 से PBKS ने CSK को पांच मैचों में चार बार शिकस्त दी है लेकिन मुल्लांपुर में PBKS को IPL 2024 से छह मुक़ाबलों में पांच मैच में ही जीत हासिल हो पाई है।

टीम न्यूज़ और संभावित XII

PBKS में बदलाव की संभावना कम है, हालांकि सलामी जोड़ी का न चलना उनके लिए चिंता विषय ज़रूर है।
पंजाब किंग्स संभावित XII : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्का यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन
CSK के लिए बल्लेबाज़ी क्रम चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले मैच में डेवन कॉन्वे की वापसी हुई लेकिन वह भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। ऐसे में अगर उन्हें अपने हार के सिलसिले को तोड़ना है तो बल्लेबाज़ों का लय में लौटना बहुत ज़रूरी है।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : रचिन रविंद्र, डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, मुकेश चौधरी, ख़लील अहमद

पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर में अमूमन हाई स्कोरिंग मुक़ाबले देखने को नहीं मिलते हैं। यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर 173/6 रहता है। यहां पर सर्वाच्च 175 के स्कोर को चेज़ किया गया है। जबकि 14 मैचों में से दो बार ही यहां 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है। हालांकि पिछले मैच में RR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट के नुक़सान पर 205 रन बनाए थे लेकिन PBKS नौ विकेट के नुक़सान पर 155 रन ही बना पाई थी। मंगलवार को पिच के धीमा रहने की संभावना है।