आंकड़े झूठ नहीं बोलते: चहल बनाम नूर, मैक्सवेल बनाम अश्विन-जाडेजा, कौन मारेगा बाज़ी?
PBKS और CSK के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प आंकड़े
राजन राज
07-Apr-2025
IPL 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। कुल रिकॉर्ड में जहां CSK 16-14 से आगे है, वहीं हाल के सीज़नों में पलड़ा PBKS का भारी रहा है। PBKS ने पिछले 7 मुक़ाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है, जिससे यह राइवलरी और भी दिलचस्प हो गई है। आइए नज़र डालते हैं उन अहम आंकड़ों पर, जो इस मुकाबले का रुख़ तय कर सकते हैं।
अर्शदीप बनाम गायकवाड़ और कॉन्वे
ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्शदीप सिंह के ख़िलाफ़ सात पारियों में 57 रन बनाए हैं, तीन बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 19 और स्ट्राइक रेट 124 रहा है। दूसरी ओर डेवन कॉन्वे का स्ट्राइक रेट तो 188 का रहा है, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ 30 रन बनाए हैं और 4 पारियों में तीन बार आउट हो चुके हैं।
CSK को आख़िर क्या हो गया है ?
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक कई अहम मोर्चों पर कमज़ोर रहा है। टीम का रनरेट पूरे टूर्नामेंट में सबसे कम (8.1) रहा है, जो उनके धीमे खेल का साफ़ संकेत है। पॉवरप्ले (1-6 ओवर) में तो CSK का रनरेट और भी गिर जाता है - सिर्फ़ 7.5, जो किसी भी टीम से कम है। उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत भी सिर्फ़ 8.3 है। इसके अलावा CSK स्पिन गेंदबाज़ी के सामने भी संघर्ष कर रही है - अब तक स्पिन के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा 13 विकेट गंवाए हैं। यहां तक कि फील्डिंग में भी CSK की टीम पिछड़ रही है, जहां उनकी कैच पकड़ने की सफलता दर सिर्फ़ 70.4% रही है।
मैक्सवेल बनाम अश्विन,नूर और जाडेजा
रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद के ख़िलाफ़ ग्लने मैक्सवेल तेज़ी से रन बनाते हैं। अश्विन के ख़िलाफ़ मैक्सवेल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है (स्ट्राइक रेट 200, औसत 46.7), और नूर अहमद के ख़िलाफ़ भी T20 में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है (स्ट्राइक रेट 182, औसत 31)। लेकिन रवींद्र जाडेजा के सामने उनका संघर्ष साफ़ दिखता है --जाडेजा ने उन्हें 6 बार आउट किया है और इस दौरान मैक्सवेल का औसत महज़ 11.7 रहा है।
चतुर चालाक चंचल चहल
CSK के कई अहम बल्लेबाज़ों के लिए युज़वेंद्र चहल एक बड़ी चुनौती साबित होते आए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने चहल के ख़िलाफ़ 6 पारियों में सिर्फ़ 54 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। जाडेजा भी चहल के ख़िलाफ़ संघर्ष करते दिखे हैं। जाडेजा ने चहल के ख़िलाफ़ नौ पारियों में सिर्फ़ 31 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। इस दौरान जाडेजा का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 103 का रहा है। यहां तक कि एमएस धोनी ने चहल के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 128 के स्ट्राइक से रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं।
घरेलू पिच पर PBKS का बेहद ख़राब रिकॉर्ड
PBKS के लिए घरेलू मैदानों पर जीत दर्ज करना अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। 2024 में IPL में शामिल हुए नए होम वेन्यू मुल्लांपुर में टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ़ 1 में जीत हासिल की है। लेकिन घरेलू मैदान पर संघर्ष सिर्फ़ मुल्लांपुर तक सीमित नहीं है। धर्मशाला में उन्होंने 2023 से अब तक 4 मुक़ाबले खेले हैं और सभी में हार झेली है। वहीं मोहाली में भी रिकॉर्ड बेहतर नहीं है -- 5 में से सिर्फ़ 1 जीत।
नूर तो चमक रहे हैं लेकिन जाडेजा-अश्विन को फ़ॉर्म में आना होगा
नूर अहमद IPL 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे कामयाब स्पिनर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ़ चार पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.9 की रही है। वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा अब तक कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। अश्विन ने चार मैचों में सिर्फ़ तीन विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी 9.2 और स्ट्राइक रेट 26 रही है। जाडेजा का प्रदर्शन और भी फीका रहा है -- चार पारियों में सिर्फ़ दो विकेट, इकॉनमी 8.7 और स्ट्राइक रेट 30। अगर CSK को स्पिन से वाक़ई फायदा उठाना है, तो अश्विन और जाडेजा को जल्द ही लय में लौटना होगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं