आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैक्सवेल पर जुर्माना, डीमेरिट अंक भी मिला
हालांकि IPL ने मैक्सवेल पर लगे जुर्माने का कारण स्पष्ट नहीं किया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Apr-2025
Glenn Maxwell के लिए यह सीज़न अब तक ख़ास नहीं रहा है • BCCI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पंजाब किंग्स (PBKS) के होम गेम के दौरान ग्लेन मैक्सवेल पर IPL ने आचार संहिता (कोड ऑफ़ कंडक्ट) के उल्लंघन के लिए 25 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया है और इसके साथ ही उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
हालांकि IPL की ओर से मैक्सवेस पर लगे जुर्माने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। बयान में बताया गया है कि मैक्सवेस को अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत लेवल 1 (मैच के दौरान उपकरणों का दुरुपयोग) का दोषी पाया गया और उन्होंने मैच रेफ़री के समक्ष अपनी ग़लती भी स्वीकार कर ली।
PBKS द्वारा बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेने के बाद मैक्सवेल छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए थे लेकिन आर अश्विन ने उन्हें दूसरी गेंद पर ही कॉट एंड बोल्ड कर दिया। हालांकि प्रियांश आर्य की 42 गेंद पर 103 रन, शशांक सिंह की 35 गेंदों पर नाबाद 52 रन और मार्को यानसन की 19 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी की बदौलत PBKS ने छह विकेट के नुक़सान पर 219 रन बना लिए। CSK की चेज़ के दौरान मैक्सवेल ने रचिन रविंद्र को स्टंप कराते हुए PBKS को पहली सफलता दिलाई।
IPL 2025 मैक्सवेल के लिए अभी तक उतना ख़ास नहीं रहा है। गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए, वहीं राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 21 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने अब तक तीन विकेट चटकाए हैं।
PBKS को अगला मैच शनिवार को हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ खेलना है।