IPL 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली और वह इस सीज़न शतक जड़ने वाले सिर्फ़ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। यह उनका IPL का पहला शतक भी था जिसे उन्होंने मात्र 39 गेंदों में पूरा किया। प्रियांश IPL में संयुक्त तौर पर चौथा सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। इस लीग में सबसे तेज़ पांच शतकों पर नज़र डालते हैं।
चिन्नास्वामी में गेल द्वारा खेली गई 175 रनों की नाबाद पारी अभी भी T20 प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। 30 गेंदों पर उनके द्वारा जड़ा गया शतक 12 वर्षों बाद भी IPL इतिहास में अब तक का सबसे तेज़ शतक है। एक अच्छा पहला ओवर के बाद गेल ने ईश्वर पांडे के ओवर में 21 और मिचेल मार्श के ओवर में 28 रन जड़ते हुए 17 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऐरन फ़िंच के 29 रन वाले ओवर की बदौलत गेल ने पारी के नौवें ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपने पहले 103 में से 98 रन सिर्फ़ बाउंड्री के ज़रिए बनाए। वह 175 के स्कोर पर नाबाद रहे और बाद में गेंदबाज़ी करते हुए गेल ने दो विकेट भी चटकाए।
मुंबई इंडियंस द्वारा 212 रन बनाने के बाद जब राजस्थान रॉयल्स (RR) को 57 गेंदों पर 143 रनों की दरकार थी तब पठान ने आक्रमण शुरू किया। उन्होंने अपनी 11 अगली गेंदों पर 54 रन बटोरे, जिसमें अली मोर्तज़ा के ख़िलाफ़ लगातार तीन छक्के और आर सतीश के ओवर में 24 रन बटोरे। उनका आक्रमण थमा नहीं और एक लंबे छक्के के साथ उन्होंने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि वह अगली गेंद पर रन आउट हो गए और अब RR को जीत के लिए 17 गेंदों पर 40 रन बनाने थे। हालांकि RR चार रन से मैच हार गई लेकिन तत्कालीन कप्तान शेन वॉर्न ने पठान की पारी को उनके द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारी करार दिया।
किंग्स इलेवन पंजाब 191 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा चुकी थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में 99 रन बनाते हुए उन्होंने यह मैच अपने नाम कर लिया। इसे संभव करने वाले बल्लेबाज़ मिलर थे। मिलर ने विनय कुमार पर आक्रमण से शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने आर पी सिंह के एक ओवर में 26 रन जड़े। जब जीत के लिए तीन रनों की ज़रूरत थी तब मिलर 95 के स्कोर पर नाबाद थे और उन्होंने साइट स्क्रीन की ओर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने के साथ ही अपना शतक भी पूरा कर लिया।
उस सीज़न एक मैच में 277 रन बनाकर सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और ट्रैविस हेड ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि इस सीज़न वे किस शैली में बल्लेबाज़ी करने वाले हैं। बेंगलुरु में उससे भी बड़ा स्कोर बना। पावरप्ले में SRH ने बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन जोड़ लिए। हेड 13वें ओवर में 41 गेंदों पर 102 रन बनाकर जब आउट हुए तब SRH ने स्कोरबोर्ड पर 165 रन जोड़ लिए थे और पारी की समाप्ति तक SRH ने कुल 287 रन बना लिए थे जो कि IPL इतिहास का सर्वाधिक टोटल है।
PBKS ने 24 वर्षीय प्रियांश को बड़ी नीलामी में 3.8 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। अपने IPL डेब्यू पर 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने मंगलवार को CSK के ख़िलाफ़ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़कर पारी की शुरुआत किया और एक छोर पर लगातार गिर रहे विकेटों के बावजूद उन्होंने अपनी आक्रामक शैली को बरक़रार रखा। इसके साथ ही उन्होंने 13वें ओवर में मतिशा पतिराना को लगातार तीन छक्के और चौका जड़कर अपना शतक बुरा किया।
246 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए SRH को आक्रामक शुरुआत की दरकार थी और अभिषेक ने वैसी ही शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पहली पांच गेंदों में चार पर चौके जड़े। हालांकि जब वह 28 के निजी स्कोर पर थे तब डीप प्वाइंट पर उनका कैच लपका गया था लेकिन नो बॉल होने के चलते उन्हें जीवनदान मिल गया। अभिषेक ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ट्रैविस हेड के साथ पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 172 रनों की साझेदारी कर डाली। उन्होंने 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली जो IPL में किसी भारतीय का सर्वाच्च व्यक्तिगत स्कोर है।