मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : अगर LSG को जीत चाहिए तो वरुण के चक्रव्यूह को तोड़ना होगा

IPL 2025 में LSG और KKR के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प आंकड़े

Varun Chakravarthy broke a 95-run opening stand, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Kolkata, March 22, 2025

पंत, मिलर और पूरन के ख़िलाफ़ वरुण का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है  •  BCCI

IPL 2025 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों का अब तक कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है, जहां LSG ने तीन और KKR ने दो मैच जीते हैं। इडेन गार्डेन्स की बात की जाए तो दोनों टीमों ने यहां एक-दूसरे के ख़िलाफ़ एक-एक मैच जीते हैं। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।

चक्रवर्ती का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगा LSG

ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत -- इन चार बल्लेबाज़ों पर LSG की बल्लेबाज़ी काफ़ी हद तक टिकी हुई है। लेकिन इन चारों बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाज़ी करते हैं। पंत को तो वरुण ने छह पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 103 का रहा है। वहीं मारक्रम को वरुण आठ पारियों में चार बार और पूरन को आठ पारियों में दो बार और मिलर को पांच पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं।

LSG के ख़िलाफ़ रसल-मसल के दिलचस्प आंकड़े

आंद्रे रसल के ख़िलाफ़ भी पूरन, मिलर और पंत की बल्लेबाज़ी के आंकड़े दिलचस्प हैं। पूरन ने रसल के ख़िलाफ़ 21 पारियों में 156 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह पांच बार आउट भी हुए हैं। डेविड मिलर ने भी 13 पारियों में 149 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं, लेकिन तीन बार आउट हुए भी हैं। वहीं रसल के ख़िलाफ़ पंत का स्ट्राइक रेट सबसे आक्रामक है -- उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन वह भी तीन बार आउट हुए हैं। दूसरी ओर, आंद्रे रसेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 4 पारियों में 147 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं, और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रहा है।

KKR के ओपनर्स को लेनी होगी ज़िम्मेदारी

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओपनिंग जोड़ी टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी बनकर उभरी है। अब तक टूर्नामेंट में KKR की ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत महज़ 15.0 रन रहा है, जो CSK के बाद सबसे कम है। उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ 105 रहा है, जो शुरुआत में ही टीम की गति पर ब्रेक लगा देता है। सुनील नारायण, जिन्होंने 2024 में 181 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाज़ी की थी और 34.9 की औसत से रन बनाए थे, वो इस सीज़न में अब तक 17.0 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट पर संघर्ष करते नज़र आए हैं। दूसरी ओर क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाज़ी भी अस्थिर रही है -- जहां एक ओर उन्होंने 97* की विस्फोटक पारी खेली, वहीं बाक़ी तीन पारियों में वो सिर्फ़ 1, 1 और 4 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत को फ़ॉर्म में आना होगा

IPL 2025 में ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फीकी रही है। अब तक चार पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 19 रन बनाए हैं, उनका औसत 4.8 और स्ट्राइक रेट महज़ 59 रहा है, जो उनकी आक्रामक शैली के बिल्कुल उलट है। उनका सर्वोच्च स्कोर भी सिर्फ़ 15 रन है। दिलचस्प बात ये है कि IPL 2024 से अब तक के आंकड़े दिखाते हैं कि पंत तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रभावी रहे हैं -- 38.1 की औसत और 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। लेकिन स्पिन के सामने उनकी चुनौती साफ़ दिखती है, जहां उनका औसत 22.9 और स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 113 है।

बिश्नोई फ्लॉप, दिग्वेश हिट

IPL 2025 में रवि बिश्नोई अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। चार मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 3 विकेट लिए हैं। साथ ही उनकी इकॉनमी भी 11.09 की रही है और उनकी स्ट्राइक रेट 30.0 रही है, यानी हर 30 गेंदों में एक विकेट -- जो उन्हें बेहद कम प्रभावी बनाता है। इसके विपरीत, इस सीज़न में दिग्वेश सिंह ने शानदार प्रभाव डाला है। उन्होंने चार पारियों में 6 विकेट झटके हैं, और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ़ 7.6 रहा है। MI के ख़िलाफ़ भी उन्होंने LSG की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए एक अहम स्पैल डाला था, जहां उन्होंने डेथ ओवरों के दौरान भी गेंदबाज़ी की थी।।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGKKR
100%50%100%LSG पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 234/7

LSG की 4 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
PBKS1173150.376
MI1174141.274
GT1073140.867
DC1064120.362
KKR1155110.249
LSG115610-0.469
RR12396-0.718
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117