हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में LSG ने KKR को चार रनों से हराया
LSG के लिए मार्श और पूरन ने फिर खेली आतिशी पारियां
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Apr-2025
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिन के मैच में बल्लेबाज़ी की मुफ़ीद पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का आश्चर्यजनक फ़ैसला किया, जिसे LSG के सलामी बल्लेबाज़ों मिचेल मार्श (81) और एडेन मारक्रम (47) ने ग़लत साबित किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रनों की साझेदारी की। हर्षित राणा ने यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन आए और उन्होंने अपना हाथ चलाना शुरू कर दिया।
पूरन और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाया और कुछ बेहतरीन छक्के लगाकर कोलकाता के दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया। मार्श जब शतक की तरफ़ बढ़ रहे थे, तब 81 के स्कोर पर आंद्रे रसल की धीमी गेंद का शिकार हुए। इसके बाद पूरन ने अब्दुल समद के साथ 18 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की, जिसमें समद का योगदान महज छह रनों का था।
मार्श की तरह पूरन भी दुर्भाग्यशाली रहे कि वह भी अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। उन्होंने 36 गेंदों में सात चौकों और आठ गगनचुंबी छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली।
239 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम को क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण ने तेज़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 2.3 ओवरों में ही 37 रन जोड़े। डी कॉक, आकाश दीप की एक अंदर आती लेँथ गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए और पगबाधा आउट हुए।
इसके बाद नारायण और कप्तान रहाणे के बीच 23 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हुई, जिससे KKR मैच में बना रहा। दिग्वेश राठी ने जब अपने आदर्श नारायण को लांग ऑफ़ पर कैच कराया, तब KKR की टीम सिर्फ़ 6.2 ओवरों में ही 91 रन बना चुकी थी।
इसके बाद KKR के कप्तान और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने सही शुरुआत को बड़ा आधार दिया और 40 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की। दोनों जब तक थे, ऐसा लग रहा था कि KKR लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों (अलग-अलग ओवरों में) में फ़ुलटॉस पर पहले रहाणे और फिर आंद्रे रसल को आउट कर KKR के रन चेज़ को पटरी से उतार दिया।
KKR के आख़िरी पांच विकेट तीन ओवरों के अंतराल में ही गिर गए। अंत में रिंकू सिंह ने भले ही 15 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन यह नाकाफ़ी था।