मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
IRE vs WI (1)

LSG vs KKR, 21वां मैच at कोलकाता, IPL, Apr 08 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2019 रन
KKR: 234/7CRR: 11.70 
रिंकू सिंह38 (15b 6x4 2x6)
हर्षित राणा10 (9b 2x4)
रवि बिश्नोई 4-0-47-1
आवेश ख़ान 4-0-45-1

आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों वेंकट राघव, दया सागर और मुझे दीजिए इजाज़त। हालांकि इस समय पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुक़ाबला जारी है और पंजाब ने दो विकेट गंवाए हैं लेकिन आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी भी कर रही है। आप उस मैच की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं

निकोलस पूरन (प्लेयर ऑफ़ द मैच) - मुझसे यह सवाल काफ़ी बार पूछा गया है कि मैं इतने नियमित तौर पर छक्के कैसे मार पाता हूं। लेकिन मैं इसका काफ़ी अभ्यास करता हूं और मैच के दौरान परिस्थिति को देख समझकर और गेंदबाज़ों की रणनीति का अंदाज़ा लगाते हुए शॉट खेलता हूं।

ऋषभ पंत, कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स - जब हमने बल्लेबाज़ी की थी तो हमें इस बात का अंदाज़ा नहीं था लेकिन गेंदबाज़ी के दौरान पावरप्ले के बाद हम यह समझ चुके थे कि यह आसान नहीं रहने वाला है। इसलिए गेम को स्लो करना ज़रूरी था। कभी यह रणनीति काम आती है कभी नहीं आती। समद को नंबर चार पर भेजना का कारण बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन का सुनिश्चित करना था।

अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - यह एक टाइट मैच था। जैसा कि मैंने टॉस के दौरान ही कहा था कि विकेट दूसरी पारी में भी अच्छी रहेगी। अंत तक हमने लड़ाई लड़ी लेकिन चार रन पीछे रह गए। जब आप 230 से अधिक का स्कोर चेज़ कर रहे होते हैं तो विकेट का गिरना लाज़मी है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने इंटेट दिखाया वो काबिले तारीफ़ है।

7.23 pm क्या रहाणे के आउट होने के बाद रमनदीप सिंह और अंगकृष रघुवंशी के पहले रसल और रिंकू में से किसी एक को भेजा जा सकता था? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब कोलकाता ज़रूर हार के कारणों में तलाशने का प्रयास करेगी लेकिन फिलहाल यह पल लखनऊ के खेमे में खुशी लेकर आया है। केकेआर के सामने एक बड़ा लक्ष्य था लेकिन रहाणे और नारायण द्वारा एक बढ़िया शुरुआत दिलाने के बाद केकेआर मुक़ाबले में आ गई थी और फिर वेंकटेश अ्य्यर ने भी रहाणे का पूरा साथ दिया, हालांकि रहाणे के आउट होने के बाद तस्वीर आहिस्ता-आहिस्ता बदलने लगी और मैच अंत में लखनऊ के पाले में आ गया।

चेन्नई और पंजाब का मुक़ाबला भी जल्द ही शुरू होने वाला है आप उस मैच की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं

19.6
6
बिश्नोई, रिंकू को, छह रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे डीप मिडविकेट के ऊपर से स्लॉग कर दिया और अंतिम गेंद प मिला छक्का लेकिन लखनऊ ने अपने नाम इस सीज़न की तीसरी जीत हासिल कर ली है

19.5
4
बिश्नोई, रिंकू को, चार रन

सीधा मारा है लॉन्ग ऑफ की दिशा में और मिला है चौका, लेकिन मैच लखनऊ की गिरफ़्त में है, फुलर गेंद थी और उसे घुटनों के बल टेककर मारा

19.4
4
बिश्नोई, रिंकू को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर और मिल गया चौका, अब लखनऊ को सिर्फ़ दो वैध गेंद डालनी है

19.3
1
बिश्नोई, हर्षित को, 1 रन

लेंथ गेंद को कट किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड के बगल से गई और अब 19 रन चाहिए केकेआर को तीन गेंदों पर

19.2
बिश्नोई, हर्षित को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को पुल करने गए लेकिन बीट हुए और गेंद गई पंत की दस्तानों की ओर

19.1
4
बिश्नोई, हर्षित को, चार रन

स्टेप आउट किया है हर्षित ने, तेज़ लेंथ गेंद थी और उसे प्वाइंट और कवर प्वाइंट के बीच में से खेल दिया और मिल गया चौका, पंत नाराज़ नज़र आए

ओवर समाप्त 1914 रन
KKR: 215/7CRR: 11.31 RRR: 24.00 • 6b में 24 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह24 (12b 4x4 1x6)
हर्षित राणा5 (6b 1x4)
आवेश ख़ान 4-0-45-1
दिग्वेश राठी 4-0-33-1

अंतिम ओवर बिश्नोई को दिया गया है

18.6
4
आवेश, रिंकू को, चार रन

ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर पर खेला और मिल गया चौका, अंतिम छह गेंदों पर 24 रन चाहिए, लेकिन स्ट्राइक पर होंगे हर्षित राणा

18.5
आवेश, रिंकू को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को कवर की ओर खेला और अब केकेआर पर दबाव बढ़ता हुआ

18.4
आवेश, रिंकू को, कोई रन नहीं

यॉर्कर का प्रयास लेकिन गेंद गई लॉन्ग ऑन की दिशा में अलॉन्ग द ग्राउंड, फील्डर ने दायीं ओर गोता लगाया रिंकू ने रन नहीं लिया स्ट्राइक अपने पास ही रखेंगे

18.3
आवेश, रिंकू को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से खेला

18.2
4
आवेश, रिंकू को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी और रिंकू ने खोद कर निकाला शॉट और भेजा सीमारेखा के बाहर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर

18.1
6
आवेश, रिंकू को, छह रन

दर्शक दीर्घा में पहुंचाया है रिंकू ने, स्लॉट में गेंद थी और रिंकू ने भुनाया, मिडिल और लेग में पुलर गेंद थी और उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ दिया

आवेश ख़ान को गेंद थमाई गई है

इस समय लखनऊ की जीत की संभावना 89.01 फ़ीसदी है

ओवर समाप्त 187 रन
KKR: 201/7CRR: 11.16 RRR: 19.00 • 12b में 38 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह10 (6b 2x4)
हर्षित राणा5 (6b 1x4)
दिग्वेश राठी 4-0-33-1
शार्दुल ठाकुर 4-0-52-2
17.6
1
राठी, रिंकू को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से खेला अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन पर

17.5
राठी, रिंकू को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ लेंथ गेंद पड़कर बाहर निकली, रिंकू बैकफुट से खेलने गए लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए

17.4
4
राठी, रिंकू को, चार रन

लेग स्टंप पर फुलर गेंद को रिवर्स स्वीप किया और कवर और एक्स्ट्रा कवर के बीच में से खेल दिया और बटोर लिया चौका रिंकू ने

17.4
1w
राठी, रिंकू को, 1 वाइड

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को रिवर्स करने गए लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, अंपायर ने अपने हाथ खोल लिए

17.3
1lb
राठी, हर्षित को, 1 लेग बाई

फुलर गेंद को स्लॉग का प्रयास लेकिन गेंद गई स्क्वायर लेग पर, पंत ने दौड़ लगाई लेकिन छोर बदल लिया दोनों बल्लेबाज़ों ने

17.2
राठी, हर्षित को, कोई रन नहीं

स्टेप आउट किया और फुलर गेंद को राठी की ओर डिफेंड किया

17.1
राठी, हर्षित को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से लेग साइड में खेला

ओवर समाप्त 179 रन • 1 विकेट
KKR: 194/7CRR: 11.41 RRR: 15.00 • 18b में 45 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह5 (3b 1x4)
हर्षित राणा5 (3b 1x4)
शार्दुल ठाकुर 4-0-52-2
आकाश दीप 4-0-55-2

आंद्रे रसल को शार्दुल ठाकुर ने चौथी बार आउट किया

16.6
4
शार्दुल, रिंकू को, चार रन

फुल टॉस गेंद और मिलेगा चौका रिंकू को, रिंकू ने खड़े खड़े डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड और केकेआर की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है, इस स्टेज पर लखनऊ कोलकाता से एक रन पीछे थी

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
LSGKKR
100%50%100%LSG पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 234/7

LSG की 4 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
PBKS1283170.389
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC136613-0.019
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK133106-1.030