मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : शार्दुल ठाकुर ने डाला IPL का सबसे लंबा ओवर

पूरन IPL में दूसरे सबसे तेज़ 2 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुक़ाबले में LSG ने KKR को चार रनों से पटखनी दे दी। इस मैच के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं मिचेल मार्श की 81 रनों की पारी की बदौलत LSG ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसे KKR हासिल नहीं कर पाई। इस मैच में बने कुछ रोचक आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
238 पर 3 LSG द्वारा KKR के ख़िलाफ़ बनाया गया स्कोर IPL में उनका दूसरा सर्वाच्च स्कोर है।
1 अब तक KKR के ख़िलाफ़ 238 से ज़्यादा का एक ही स्कोर बना है। KKR के ख़िलाफ़ PBKS ने सबसे ज़्यादा 262 रन 2024 में बनाए थे जो कि T20 का अब तक का सबसे बड़ा चेज़ है।
472 मंगलवार को KKR और LSG ने मिलकर कुल 472 रन बनाए जो कि IPL के एक मैच में बना सातवां सर्वाधिक कुल रन था। शीर्ष सभी सात मैच IPL 2024 की शुरुआत के बाद से हैं।
90 पर 1 KKR का पावरप्ले में यह स्कोर उनका इस चरण में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ 2017 में पावरप्ले में अपना सर्वाधिक 105 का टोटल बनाया था।
यह IPL में मैच हारने की स्थिति में पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक टोटल भी है। सबसे बड़ा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 100 पर 2 का है जो कि उन्होंने 2014 में PBKS (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के ख़िलाफ़ बनाया था।
12.64 KKR-LSG के मैच में तेज़ गेंदबाज़ों ने 12.64 की इकॉनमी से 25 ओवर में 316 रन बनाए। यह एक IPL मैच में तेज़ गेंदबाज़ों की चौथी सबसे ख़राब इकॉनमी है, जिस मैच में उन्होंने कम से कम 150 गेंदों डाली हों।
तेज़ गेंदबाजों के मुक़ाबले में मंगलवार को स्पिनर कम ख़र्चीले रहे और उन्होंने प्रति ओवर 9.93 की दर से रन दिए।
70.81 KKR की चेज़ में 12.5 ओवर के बाद ESPNcricinfo के फ़ोरकास्टर में KKR के जीतने की संभावना 70.81 फ़ीसदी थी, तब उन्हें 77 रनों की ज़रूरत थी और हाथ में आठ विकेट भी शेष थे। लेकिन 16.1 ओवर आते-आते जीत की संभावना 21.99 फ़ीसदी तक आ गई। इस दौरान KKR ने 20 गेंदों पर 23 रन बनाते हुए पांच विकेट गंवा दिए थे।
1198 IPL में 2 हज़ार रन पूरे करने के लिए निकोलस पूरन ने 1198 गेंदें ली। वह गेंदों के लिहाज़ से IPL में 2 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं। शीर्ष पर आंद्रे रसल हैं जिन्होंने 2 हज़ार रन पूरे करने के लिए 1120 गेंदें ली थीं।
87* पूरन का KKR के ख़िलाफ़ स्कोर 10 ओवर के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आने के बाद IPL में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आंद्रे रसल ने 2018 में CSK के ख़िलाफ़ 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तब वह 10 ओवर पूरा होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए थे।
5 शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर में चेज़ के दौरान लगातार पांच वाइड डाली। IPL में इससे पहले लगातार पांच वाइड किसी भी गेंदबाज़ ने नहीं डाली थी, जसप्रीत बुमराह ने 2015 में, प्रवीण कुमार ने 2017 में, मोहम्मद सिराज ने 2023 में और ख़लील अहमद ने 2024 में लगातार चार वाइड डाली थीं। शार्दुल ने उस ओवर में कुल 11 गेंदें डाली जो कि IPL इतिहास का संयुक्त तौर पर सबसे लंबा ओवर है। इससे पहले 2023 में मोहम्मद सिराज ने MI के ख़िलाफ़ और तुषार देशपांडे ने LSG के ख़िलाफ़ 2023 में लगातार दो दिनों के अंतराल पर 11 गेंदों वाला ओवर डाला था।
15 LSG के गेंदबाज़ों ने मंगलवार को कुल 15 वाइड गेंदें डाली जो कि IPL की एक पारी में गेंदबाज़ों द्वारा डाली गई सर्वाधिक वाइड गेंदें हैं। आठ गेंदें अकले शार्दुल ने डाली थीं जो कि एक IPL मैच में किसी गेंदबाज़ द्वारा डाली गई सर्वाधिक वाइड गेंदें हैं।
4 IPL 2023 की शुरुआत से अजिंक्य रहाणे ने कुल चार अर्धशतक लगाए हैं। IPL 2022 से पहले तक रहाणे ने 30 50+ स्कोर बनाए थे लेकिन उनका सबसे तेज़ शतक MI के ख़िलाफ़ 2017 में आया था जो उन्होंने MI के ख़िलाफ़ बनाए थे।