ऑरेंज कैप की दौड़ में मार्श और पूरन ने बढ़ाई बढ़त
मंगलवार को हुए डबल हेडर मुक़ाबले के बाद तस्वीर अधिक बदली नहीं है लेकिन शीर्ष तीन में कुछ बदलाव ज़रूर हुए हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Apr-2025
IPL 2025 में मंगलवार को हुए डबल हेडर मुक़ाबलों के बाद शीर्ष तीन रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और शीर्ष तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों पर एक नज़र।
कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुक़ाबले में निकोलस पूरन (87*) और मिचेल मार्श (81) ने बड़ी पारियां खेलकर शीर्ष तीन में अपनी बढ़त को और मज़बूत कर लिया है। पूरन के नाम इस सीज़न अब तक तीन अर्धशतकों की बदौलत 288 रन हो गए हैं जबकि मार्श ने इस सीज़न चार अर्धशतक लगाकर 265 रन बना लिए हैं और वह पूरन के बाद ऑरेंज कैप तालिका में दूसरे स्थान पर क़ाबिज़ हैं।
सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर पहुंच गए हैं और इसके चलते बी साई सुदर्शन शीर्ष तीन से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार ने इस सीज़न अब तक 29, 48, 27*, 67 और 28 रनों की पारी खेली है और वह 200 रन पूरे करने से सिर्फ़ एक रन पीछे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद पांच मैचों में 11 विकेट के साथ शीर्ष पर बरक़रार हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ नूर ने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
इसके परिणाम स्वरूप हार्दिक पंड्या दूसरे स्थान पर चले गए। हार्दिक ने इस सीज़न चार मुक़ाबलों में 10 विकेट हासिल किए हैं जिसमें एक पंजा भी शामिल है।
तीसरे स्थान पर CSK का ही एक अन्य गेंदबाज़ मौजूद है। ख़लील अहमद ने पांच मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं और मिचेल स्टार्क शीर्ष तीन से बाहर हो गए हैं। हार्दिक ने भी ख़लील जितने ही विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने ख़लील की तुलना में एक मैच कम खेला है।
मंगलवार को ख़लील ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जिसमें श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टॉयनिस का विकेट शामिल था। ख़लील ने CSK के लिए अब तक निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है, उन्होंने पांच में से चार मुक़ाबलों में अपनी टीम को कम से कम दो विकेट निकालकर दिए हैं।
स्टार्क, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के खाते में नौ विकेट हैं।