मैच (24)
IND vs SA (1)
Pakistan T20I Tri-Series (2)
BAN vs IRE (1)
The Ashes (1)
WBBL (4)
Tri-Series U19 (IND) (1)
Sheffield Shield (3)
Asia Cup Rising Stars (1)
ENG vs ENG Lions (1)
Abu Dhabi T10 (6)
NPL (2)
NZ vs WI (1)
ख़बरें

सिराज : भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद मैं ख़ुद को IPL के लिए तैयार कर रहा था

IPL 2025 में सिराज ने दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता है और अब तक तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं

IPL 2025 में मोहम्मद सिराज एक अलग ही लय में नज़र आ रहे हैं। दो लगातार मुक़ाबलों में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने से उनकी बेहतरीन लय और आत्मविश्वास साफ़ झलकता है। लेकिन इस सफलता के पीछे एक कठिन दौर की कहानी छिपी है, जिसे सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुक़ाबले के बाद साझा किया।
पिछले कुछ महीनों में सिराज भारत के लिए सीमित ओवरों के दोनों फ़ॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी की टीम में जगह नहीं मिली। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज किया। टीम को एक बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ चाहिए था, जो लंबा हो, पिच से उछाल निकाल सके और मददगार परिस्थितियों में असरदार हो। इसके अलावा, अतिरिक्त स्पिनर की अहमियत को देखते हुए सिराज को टीम से बाहर रखा गया। IPL 2025 की नीलामी में भी सिराज को बड़ा झटका लगा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद सिराज ने कहा, "सच कहूं तो शुरुआत में मैं इस तथ्य (चैंपियंस ट्रॉफ़ी से ड्रॉप होना) को स्वीकार नहीं कर पा रहा था।"
उन्होंने आगे कहा, "एक समय ऐसा आया जब मुझे ख़ुद से कहना पड़ा कि अभी मुझमें काफ़ी क्रिकेट बाक़ी है। बहुत से बड़े सपने हैं जो मैंने देखे हैं और उन्हें पूरा करना है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी मेरे नसीब में नहीं थी, लेकिन उसके बारे में सोच कर मैं क्या कर सकता हूं। मैंने फ़िटनेस पर काम किया। लगातार खेलते हुए यह समझ नहीं आ रहा था कि कहां ग़लती कर रहा हूं। ब्रेक मिला तो उस पर काम किया और अब मैं अपनी गेंदबाज़ी का भरपूर आनंद ले रहा हूं। शारीरिक रूप से भी तरोताज़ा हूं और ज़्यादा सोच-विचार नहीं कर रहा, बस वर्तमान में जीने की कोशिश कर रहा हूं।"
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद का दौर उनके लिए आसान नहीं था। सिराज ने बताया, "भारतीय टीम के लिए लगातार खेलते हुए जब मैं ड्रॉप हुआ, तो बहुत सी बातें दिमाग़ में चल रही थीं। लेकिन मैंने खु़द को संभाला और IPL का इंतज़ार करता रहा।"
IPL 2025 में सिराज अब तक चार पारियों में 13.77 की औसत से नौ विकेट ले चुके हैं और वह संयुक्त रूप से टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं।
अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, "जब आप जैसा सोचते हैं, वैसा ही परिणाम मिलता है, तो आत्मविश्वास बढ़ता है। जब गेंद को अंदर-बाहर मूव करा पाते हो तो उसका अलग ही मज़ा होता है।"
सिराज इस बात से भी काफ़ी संतुष्ट दिखे कि वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने कहा, "अपने घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा ख़ास होता है। आज मेरा परिवार भी मैच देखने आया था, जिससे आत्मविश्वास और बढ़ गया। जब आप मेहनत करते हैं और उसका फल मिलता है, तो उससे बड़ी ख़ुशी कोई और नहीं हो सकती।