मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आर्य IPL में शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की बढ़ती सूची में शामिल

शॉन मार्श से लेकर (हां, तब वह भी अनकैप्ड थे) प्रियांश आर्य तक, IPL के 18 वर्षों में शतक लगाने वाले उन सभी अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची

Priyansh Arya made a 39-ball hundred, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Mullanpur, April 8, 2025

Priyansh Arya ने CSK के ख़िलाफ़ 39 गेंदों में शतक लगाया था  •  BCCI

प्रियांश आर्य ने मंगलवार रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पंजाब किंग्स (PBKS) की जीत में 42 गेंदों पर 103 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान वह IPL में शतक लगाने वाले आठवें अनकैप्ड बल्लेबाज़ बने। आइए IPL में अनकैप्ड बल्लेबाज़ों की सूची पर नज़र डालते हैं, इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी हैं।
2008 से 2019 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में खेलने वाले मार्श ने IPL के पहले संस्करण में 11 मैचों में 616 रन बनाए और पहले ऑरेंज कैप विजेता बने। वह शुरुआती चार मैचों में नहीं चुने गए लेकिन डेब्यू पर 84* रन के साथ शुरुआत की। उनका शतक मोहाली में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ 69 गेंदों पर 115 रन की पारी में आया, जिससे KXIP (अब PBKS) ने 41 रन से जीत दर्ज की। IPL के एक महीने बाद ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया।
2008 की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य पांडे IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय (कैप्ड या अनकैप्ड) बल्लेबाज़ बने। डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ RCB के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने 73 गेंदों में 114* रन बनाए। इस पारी ने टीम को 12 रन की जीत दिलाई और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया। पांडे भारत के लिए 68 बार खेले लेकिन 2021 के बाद उन्हें मौक़ा नहीं मिला।
IPL 2011 के सितारों में से एक वल्थाटी ने CSK के ख़िलाफ़ 120* रन बनाए और KXIP को 189 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया। वह शॉन मार्श की जगह ओपनिंग करने आए और मौके़ का पूरा फ़ायदा उठाया। हालांकि चोट के चलते उनका करियर जल्द ही ख़त्म हो गया और वह कभी भारत के लिए नहीं खेले।
RCB के लिए IPL 2020 में डेब्यू सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पड़िक्कल ने 2021 में उसी फ़ॉर्म को बरक़रार रखते हुए RR के ख़िलाफ़ 51 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ा। विराट कोहली (72*) के साथ मिलकर टीम को 21 गेंद शेष रहते बिना विकेट गंवाए जीत दिलाई। इसके बाद जल्द ही उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया।
पाटीदार उस सीज़न की शुरुआत में RCB स्क्वाड में भी नहीं थे। लेकिन लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद उन्हें मौक़ा मिला और एलिमिनेटर में उन्होंने 54 गेंदों पर 112* रन बनाकर टीम को अगले क्वालीफ़ायर में पहुंचाया था। रवि बिश्नोई के 16वें ओवर में उन्होंने 6, 4, 6, 4, 6 जड़े।
जायसवाल ने अपने घरेलू मैदान पर धीमी पिच की चुनौती को नकारते हुए 62 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस मैच में RR के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर जोस बटलर का 18 रन था। उनकी इस पारी के कुछ ही महीनों बाद वह भारत के लिए टेस्ट और T20I में ओपनिंग कर रहे थे।
मुश्किल बल्लेबाज़ी हालातों में PBKS के ओपनर प्रभसिमरन ने 65 गेंदों पर 103 रन बनाए। यह पारी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के IPL 2023 अभियान के लिए निर्णायक साबित हुई। इस पारी से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ़ 16 रन थे।

प्रियांश आर्य, IPL 2025 में 103 रन

मैच स्कोरकार्ड
24 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज़ आर्य ने इस सीज़न में 39 गेंदों में शतक जड़कर शानदार आग़ाज़ किया। यह IPL इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज़ शतक है। उन्हें CSK फ़ील्डरों से दो जीवनदान मिले, और 13वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंदों पर 6, 6, 6, 4 मारकर सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए जबकि टीम के टॉप छह बल्लेबाज़ मिलकर सिर्फ़ 25 गेंदों पर 23 रन ही बना सके।