KKR और LSG के बीच होगी जीत की लय बनाए रखने की लड़ाई
दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और KKR ने पि्छले मैच में कोलकाता में ही SRH को पटखनी दी थी
नीरज पाण्डेय
07-Apr-2025
Ravi Bishnoi और Sunil Narine दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए होंगे अहम • BCCI
IPL 2025 में मंगलवार को डबल हेडर खेला जाना है। लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रिशेड्यूल हुआ मुक़ाबला 8 अप्रैल की दोपहर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच जीते हैं और अब जीत की लय को बनाए रखने के लिए उतरने वाली हैं। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों की संभावित 11, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़ के बारे में।
टीम न्यूज़/संभावित XII
KKR के लिए सभी खिलाड़ी फ़िट हैं और चयन के लिए उपलब्ध होंगे। आमतौर पर टीमें जीत के बाद बदलाव करने के बारे में नहीं सोचती हैं और KKR भी शायद ही बदलाव करना चाहेगी। पिछले मैच में KKR ने काफ़ी शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
KKR संभावित XII: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
LSG ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ रोमांचक जीत दर्ज की थी। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत की फ़ॉर्म अब भी उनके लिए चिंता का विषय है। ईडन गार्डन में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ऐसे में एक तेज गेंदबाज़ कम करके इम्पैक्ट के रूप में एम सिद्धार्थ को मौक़ा दिया जा सकता है।
LSG संभावित XII: मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ/आकाशदीप
पिच रिपोर्ट
विकेट पिछले मैच जैसी ही हो सकती है। इस विकेट पर स्पिनरों को ज़्यादा स्पिन नहीं मिलेगा लेकिन गेंद रूककर आएगी। ऐसा नहीं है कि बल्लेबाज़ यहां आते ही बड़े शॉट्स लगा सकते हों। साथ ही यह दोपहर का मैच है तो ऐसा नहीं है कि दोनों पारियों के दौरान पिच पर ज़्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि दोनों पारियों में पिच एकसमान ही रहेगी।