News

IPL 2025 : लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में RCB से जुड़ेंगे ब्लेसिंग मुज़राबानी

इससे पहले मुज़राबानी कभी भी IPL का हिस्सा नहीं रहें, लेकिन वह LSG में नेट गेंदबाज़ थे

मुज़राबानी फ़िलहाल इंग्लैंड में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं  Getty Images

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़राबानी को लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। एनगिडी फ़िलहाल टीम के साथ हैं, लेकिन वह WTC फ़ाइनल के लिए 26 मई को साउथ अफ़्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे।

Loading ...

यह रिप्लेसमेंट भी 26 मई से लागू होगा, जबकि 27 मई को RCB का आख़िरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ लखनऊ में निर्धारित है। मुज़राबानी 75 लाख रूपये में RCB से जुड़ेंगे।

उन्होंने इससे पहले कभी भी IPL नहीं खेला है, लेकिन जब RCB के प्रमुख कोच ऐंडी फ़्लावर LSG से जुड़े थे, तो मुज़राबानी वहां नेट गेंदबाज़ थे।

मुज़राबानी फ़िलहाल इंग्लैंड में ज़िम्बाब्वे टीम के साथ हैं और इस टीम को 22 से 25 मई तक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चार दिन का टेस्ट मैच खेलना है। इसी दौरे पर ज़िम्बाब्वे को तीन जून से साउथ अफ़्रीकी टेस्ट टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेलना है। इसी दिन IPL फ़ाइनल निर्धारित है।

RCB के पास फ़िलहाल उनके सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड भी नहीं हैं, जो कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा जेकब बेथल भी RCB के आख़िरी लीग मैच से पहले इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे, क्योंकि इंग्लैंड को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीमित ओवर की सीरीज़ खेलनी है।

आपको बता दें कि RCB, GT और PBKS के साथ प्ले ऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।

Blessing MuzarabaniLungi NgidiAndy FlowerJosh HazlewoodJacob BethellRoyal Challengers BengaluruZimbabweIndiaIndian Premier League