प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए DC से भिड़ेगी SRH
DC अपने पिछले चार में से तीन मुक़ाबले हारी है जबकि SRH को यहां से एक भी हार प्लेऑफ़ के रास्ते से बाहर कर देगी
रायुडू: SRH का मिडिल ऑर्डर ख़राब प्रदर्शन के लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार
IPL 2025 के 55वें मुक़ाबले SRH vs DC का प्रीव्यू अंबाती रायुडू के साथIPL 2025 इस समय रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है और सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाली भिड़ंत भी रोचक रहने की उम्मीद है। क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ़ के संदर्भ में जीत हासिल करना ज़रूरी है, ख़ासकर SRH के लिए जिसका एक मैच भी हारना उसे प्लेऑफ़ से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। DC इस समय 10 मैचों छह जीत के साथ 12 अंकों पर है लेकिन अभी की स्थिति के अनुसार कोई टीम 18 अंक हासिल करने पर भी अंतिम चार की रेस से बाहर हो सकती है।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
SRH को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। SRH का मध्य क्रम अभी भी उसके लिए चिंता का सबब बना हुआ है जिससे वो DC के ख़िलाफ़ उबरने का पूरा प्रयास करेगी।
सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नीतीश कुमा रेड्डी, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, ज़ीशान अंसारी
DC एक समय प्लेऑफ़ की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन पिछले चार में से तीन मैच हारकर उनकी प्लेऑफ़ की उम्मीदों को बड़ा धक्का लगा है। हालांकि DC अभी भी बेहतर स्थिति में है लेकिन वो यहां से हारकर अपनी उम्मीदों पर पानी फेरना नहीं चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : फ़ाफ़ डुप्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मांता चमीरा, मुकेश कुमार
पिच और परिस्थितियां
हैदराबाद का मैदान एक हाई स्कोरिंग वेन्यू माना जाता रहा है। SRH के पास एक मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन अप है लेकिन इस सीज़न उनकी अतिआक्रामकता उनके अधिक काम नहीं आया है। हालांकि DC के पास भी एक मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन अप है, ऐसे में अगर हाई स्कोरिंग मुक़ाबला होता है तब भी इस मुक़ाबले के रोचक होने की पूरी उम्मीद है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.