वॉर्नर: दिल्ली में हमारे बल्लेबाज़ों ने काफ़ी संघर्ष किया है
वॉर्नर का कहना है कि उनके बल्लेबाज़ों को अरुण जेटली स्टेडियम में यह पता लगाने में संघर्ष करना पड़ा कि कौन सा स्कोर सही है
हां या ना : 20वां ओवर हरप्रीत को देना पंजाब को प्लेऑफ़ से बाहर कर देगा
पंजाब के ख़िलाफ़ दिल्ली की जीत से जुड़े अहम सवालों पर दीप दासगुप्ता का फ़ैसलादिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के अनुसार धीमी और असंगत पिचों के कारण, उनके बल्लेबाज़ों को यह पता लगाने में काफ़ी संघर्ष करना पड़ा कि वहां की पिच पर कौन सा स्कोर सही है।
वॉर्नर धर्मशाला में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ खेले गए मैच के बाद बोल रहे थे, जहां उनकी टीम ने सीज़न का पहला 200 से अधिक का स्कोर बनाया और 15 रन से जीत दर्ज की।
"मुझे लगता है कि एक अच्छे विकेट पर खेलने से मदद मिलती है। बहुत सारे धीमे विकेट और असंगत पिचों के कारण हमें अपने होमग्राउंड पर काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ हमें एक अच्छा मोमेंटम मिला है। अपने घरेलू मैदान पर आप थोड़ी निरंतरता चाहते हैं और यह हमारे लिए मुश्किल बात रही है। हम यह पता नहीं लगा पाए हैं कि वहां पर सबसे अच्छा टोटल क्या है।"
वहीं धर्मशाला में दिल्ली की तरफ़ से शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले राइली रुसो ने कहा, " काफ़ी लंबे समय से मैं ऐसी पारी खेलना चाह रहा था। विकेट बल्लेबाज़ी करने के लिए काफ़ी बढ़िया थी। हमने इस सीज़न में काफ़ी कम बार ऐसी विकेट पर खेला है। इस तरह की पिच पर खेल कर काफ़ी अच्छा महसूस हुआ।"
दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर छह में से सिर्फ़ दो मैच जीते हैं। उन्होंने अरूण जेटली स्टेडियम में क्रमश: 162-8, 172, 128-6, 188-6, 187-3, 136 -8 का स्कोर बनाया है।
हालांकि दूसरे मैदान पर भी दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने दिल्ली के बाहर सात में से सिर्फ़ तीन मैच जीते हैं। उन्होंने लखनऊ में 143, गुवाहाटी 142, बेंगलुरु में151, हैदराबाद में 144, अहमदाबाद में 130 रन , चेन्नई में 140 और धर्मशाला में 213 रन का स्कोर बनाया था।
दिल्ली सीज़न के अपने पहले पांच मैच हारने के बाद प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। उन्होंने अपने अगले पांच में से चार जीतने में क़ामयाबी हासिल की, लेकिन दो और हार ने शीर्ष चार में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को ख़त्म कर दिया। उनका फ़ाइनल लीग मैच दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 20 मई को खेला जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.