मैच (12)
आईपीएल (3)
CAN T20 (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
ख़बरें

एक ओवर में सात छक्के लगाकर ऋतुराज ने रचा इतिहास

महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज़ ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाज़ शिवा सिंह के ख़िलाफ़ बनाया यह रिकॉर्ड

ऋतुराज ने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Maharashtra Cricket Association

ऋतुराज ने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Maharashtra Cricket Association

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश के स्पिनर शिवा सिंह के एक ओवर में सात छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।
यह कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर के दौरान हुआ। उस समय महाराष्ट्र का स्कोर पांच विकेट पर 272 रन था। इस ओवर में 43 रन बने, जो कि एक रिकॉर्ड है।
बाएं हाथ के स्पिनर शिवा ने राउंड द विकेट से आते हुए पहली गेंद लो फ़ुलटॉस दिया, जिसे ऋतुराज ने डीप मिडविकेट पर टांग दिया। इसके बाद दूसरा छक्का गेंदबाज़ के ऊपर से लगा। तीसरी गेंद थोड़ी शार्ट थी तो उसे ऋतुराज ने डीप स्क्वेयर लेग पर मारा। इसके बाद शिवा ने लाइन बदलते हुए ऑफ़ स्टंप से काफ़ी बाहर गेंद की, जिसे गायकवाड़ ने स्लॉट में पाते हुए लांग ऑफ़ के ऊपर से मार दिया।
पांचवीं गेंद नो बॉल थी, जिसे ऋतुराज ने लांग ऑन पर मारा। अगली फ़्री हिट गेंद भी उसी दिशा में गई और ऋतुराज ने इस छक्के के साथ अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। शिवा ने अंतिम गेंद ओवर द विकेट से आते हुए स्लॉट में दिया, जिसे ऋतुराज ने डीप मिडविकेट के ऊपर से दे मारा।
गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 159 गेंदों में 220 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। बाक़ी के महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ 142 गेंदों में सिर्फ़ 96 रन ही बना पाए।