News

MI vs RCB : रोहित की उपलब्धता का फ़ैसला नेट्स के बाद

घुटने में लगी चोट के कारण रोहित पिछले मैच में नही खेल पाए थे

रोहित शर्मा, लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे  BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के फ़िटनेस पर फ़ैसला रविवार को अभ्यास सत्र के बाद लिया जाएगा, तभी पता चलेगा कि वह सोमवार को IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। फ़िलहाल रविवार शाम रोहित अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में बल्लेबाज़ी करेंगे।

Loading ...

रोहित को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ मैच से पहले घुटने में चोट लगी थी और वह, यह मैच नहीं खेल पाए थे।

रविवार को MI के मुख्य कोच महेला जयवर्दने ने बताया, "रो (रोहित) फ़िलहाल अच्छे दिख रहे हैं और आज बल्लेबाज़ी भी करेंगे। कल हमने यात्रा की थी और अभी उनके नेट्स के बाद ही हम उनकी चोट का आंकलन कर पाएंगे।"

रोहित ने MI के पहले तीन मैचों में 0, 8 और 13 का स्कोर किया था। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ अपने पिछले मैच में एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे। MI को उस मैच में जीत मिली थी, जो कि उनकी इस सीज़न एकमात्र जीत है। चार मैचों में तीन हार के साथ फ़िलहाल वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।

नेट्स में रोहित पहले बल्लेबाज़ों में से एक थे, जिन्होंने अभ्यास किया। उन्होंने MI के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रियान रिकल्टन के साथ लगभग आधे घंटे तक अभ्यास किया और जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर का सामना किया।

हालांकि रोहित ने कोई बड़े शॉट नहीं खेला और वह लगातार गेंद को बस मिडिल करने का प्रयास कर रहे थे। बुमराह की एक लेंथ गेंद पर उनका एक बाहरी किनारा भी लगा और अगर स्लिप होता तो वह आउट भी होते।

अभ्यास के बाद वह नेट्स के पीछे पूरे समय तक बैठे रहे। उन्हें बल्लेबाज़ी में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही थी और लगता है कि वह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में MI टीम का हिस्सा बनेंगे।

जयवर्दने ने रोहित के फ़ॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कहा, "उन्होंने कुछ शॉट्स खेले हैं, वह नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। अगर आप मुझे हर दो पारियों में किसी के प्रदर्शन को देखने के लिए कह रहे हैं, तो यह थोड़ा अन्यायपूर्ण होगा। मेरी याद में उसकी आख़िरी पारी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जीतने वाली पारी है। इसलिए हमें अनुभवी खिलाड़ियों को समर्थन देना होगा और उनका साथ देना होगा।

"मुंबई के रूप में हमने हमेशा अपने मुख्य समूह पर भरोसा किया है कि वे हमारे लिए प्रदर्शन करेंगे, और हम यही करेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह नेट्स में चोटिल हो गए, लेकिन उम्मीद है कि वह 100 प्रतिशत फ़िट होंगे और हम इसी तरह से खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे ताकि वे हमारे लिए परिणाम ला सकें।"

"तिलक कल हमारे लिए मैच जीतेगा"

MI के पिछले मैच में एक बड़ा चर्चा का मुद्दा था 204 के लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा को रिटायर आउट करना। जब तिलक 23 गेंदों में 25 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे और MI को 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी, तो जयवर्दने ने उन्हें रिटायर आउट करने का निर्णय किया। हालांकि MI मैच हार गया।

जयवर्दने ने कहा, "आधुनिक युग बहुत अधिक रणनीतिक हो गया है, और हम बल्लेबाज़ी क्रम को लगातार बदलते रहेंगे ताकि कुछ गेंदबाज़ी क्रम के ख़िलाफ़ उसे मैच कर सकें। तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी अलग है। एक बल्लेबाज़ के रूप में मैंने ऐसे समय देखे हैं जब आप बल्लेबाज़ी करने जाते हैं और संघर्ष करते हैं, और वे आपके ख़िलाफ़ अच्छा गेंदबाज़ी करते हैं।

"यह एक संयोजन होता है और उन्होंने हमारे लिए पिछले तीन मैचों में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। मुश्किल हालातों में जैसे हमने जल्दी विकेट खोए और उन्होंने उन साझेदारियों को बनाया, और हमें उन परिस्थितियों तक पहुंचाया जिनकी हमें जरूरत थी।"

Rohit SharmaMumbai IndiansRoyal Challengers BengaluruIndiaRCB vs MIIndian Premier League