मैच (5)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
ख़बरें

रयान टेन डेशकाटे : हम जो कर सकते हैं उससे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी, एशिया कप और T20 विश्‍व कप की बेहतरीन तैयारी करने को देख रही है

Ryan ten Doeschate speaks to the media in Hyderabad, Hyderabad, October 11, 2024

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते टेन डेशकाटे  •  AFP/Getty Images

भारतीय टीम जो कर सकती है उससे आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे के अनुसार वह यह इसीलिए कर रहे हैं जिससे 18 महीनों की चुनौतियों का अच्‍छे से सामना किया जा सके क्‍योंकि आगे चैंपियंस ट्रॉफ़ी, एशिया कप और T20 विश्‍व कप होना है।
कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के साथ भारत ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाज़ी में अपना सुरक्षा-प्रथम दृष्टिकोण छोड़ दिया था। इसका फ़ायदा उन्हें तब मिला जब वे 2023 वनडे विश्व कप के उपविजेता 2024 टी20 विश्व कप के विजेता बने।
अब रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बन गए हैं और गौतम गंभीर कोच बन गए हैं, लेकिन पैटर्न वही बना हुआ है। ग्वालियर में बांग्लादेश के ख़‍िलाफ़ पहले टी20 मैच में भारत ने 11.5 ओवर में 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। फिर, दिल्ली में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने पावरप्ले के अंदर खु़द को तीन विकेट पर 41 रन पर पाया। लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने कुछ देर ही संयम बरता और भारत को नौ विकेट पर 221 रन तक पहुंचाया।
जब टेन डेशकाटे से पूछा गया कि क्या निडर क्रिकेट खेलना टीम के पैटर्न का हिस्सा है, तो उन्होंने कहा, "सौ फ़ीसदी। मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से खेला है उससे यह पता चलता है। कानपुर में टेस्ट मैच एक बेहतरीन उदाहरण है।"
कानपुर में उस दूसरे टेस्ट में बारिश और गीली आउटफ़ील्ड के कारण पहले तीन दिनों में केवल 35 ओवर हो पाए थे, भारत के बल्ले से आक्रामक रुख का मतलब था कि उन्होंने एक से अधिक सत्र शेष रहते हुए जीत हासिल की।
टेन डेशकाटे ने कहा, "हम एक टीम के रूप में हम जो कर सकते हैं उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास स्पष्ट रूप से इसे करने की गुणवत्ता है और फिर यह खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के विश्‍वास को दिलाने के बारे में कि अगर यह सही नहीं हो रहा है, तो यह भी ठीक है और भले ही आप पहले पीछे मुड़कर देखें दो मैच में संजू [सैमसन] जैसे खिलाड़ी ने ग्वालियर में पहले मैच में तेज़ शुरुआत की, उसके लिए इसे ख़त्म करना और 50-60 रन बनाकर नाबाद रहना आसान होता, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह सीमाओं से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। वह खेल की स्थिति को जानते हैं और यही संदेश है।"
"हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने खेल का विस्तार करें। हम क्रिकेट को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जैसे यह समय के साथ चल रहा है और हम अगले 18 महीनों में आने वाले बड़े चुनौतीपूर्ण पलों के लिए तैयार रहना चाहते हैं।"
गंभीर के कोच बनने के बाद से एक और बदलाव यह हुआ है कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को साइड में गेंदबाज़ी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दूसरे टी20आई में हार्दिक पंड्या के खेलने के बावजूद भारत ने सात गेंदबाज़ाें का इस्तेमाल किया, जिनमें से प्रत्येक ने कम से कम एक विकेट लिया।
टेन डेशकाटे ने कहा, "आप देख रहे हैं कि खेल जिस तरह से चल रहा है, ऐसा बहुत कम होता है कि किसी भी दिन सभी पांच गेंदबाज़ या यहां तक ​​कि छह गेंदबाज़ भी अच्छा प्रदर्शन करें। इसलिए विकल्प रखना अच्छा है। आदर्श रूप से आप चाहते हैं कि वे थोड़ी अधिक गेंदबाज़ी करें, लेकिन हार्दिक जैसा खिलाड़ी पिछले मैच में गेंदबाज़ी नहीं कर रहा है, यह टीम में गेंदबाज़ी की गहराई का एक सबूत है।"
भारत ने पहले दो टी20आई में वही एकादश उतारी लेकिन अब जब सीरीज़ में अजेय बढ़त ले ली है तो हो सकता है वे बेंच पर बैठे खिलाड़‍ियों को देखें।
टेन डेशकाटे ने कहा, हमेशा से यही योजना थी। जाहिर है, टीम में अच्छी गहराई है। बहुत से लोगों के पास IPL का अनुभव है। हम जो कुछ भी लेकर आ रहे हैं उससे अधिक से अधिक लोगों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को मैच में खिलाने के इच्छुक हैं। जाहिर है, तिलक [वर्मा] थोड़ी देर से टीम में आए। जितेश [शर्मा] भी वहां हैं। हम संजू को एक और मौक़ा देना चाहते हैं। तो हमारे पास विकल्प हैं।"
तीसरा टी20आई हैदराबाद में खेला जाएगा, जहां IPL 2024 औसतन 10.54 रन रेट से रन बने, लेकिन टेन डेशकाटे आंख बंद करके डाटा पर भरोसा नहीं करना चाहते हैं।
"निश्चित रूप से डाटा और सबूत उसी एक बड़े स्कोरिंग खेल के आसपास हैं। लेकिन कुछ हद तक उस दिन की तरह जब हम दिल्ली पहुंचे थे आप डाटा के बारे में बहुत अधिक नहीं पढ़ना चाहेंगे। हमें शायद लगता है कि हमने जो पहले तीन विकेट खोए थे, वह शायद कुछ ज़्यादा ही ज़ोर लगाने की वजह से थे। विकेट पर थोड़ी नमी भी थी।"
"तो हम इस विकेट पर एक नज़र डालेंगे। हम IPL के दौरान इस पिच की बड़े स्‍कोरिंग प्रकृति से अवगत हैं लेकिन हम अभी IPL से पांच महीने आगे हैं। तो स्थितियां बदल भी सकती हैं। उम्‍मीद है एक बड़े स्‍कोर वाला मैच देखने को मिलेगा।"

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।