News

हम ऐसी टीम बनेंगे कि पाकिस्तान में खेलने के लिए लाइन लगाकर सभी आना चाहेंगे : रमीज़ राजा

पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा ने पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स को इन हालातों में टीम का साथ देने के लिए कहा

सुरक्षा कारणों से न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के अगले दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज़ राजा ने सभी को इससे बाहर निकलकर आगे की तरफ़ सोचने को कहा है। शुक्रवार को मैच शुरू होने के ठीक पहले तक न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान में मौजूद थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के अलावा पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के लिए तैयारी कर रही थी। मैच शुरू होने के कुछ ही मिनट पहले न्यूज़ीलैंड ने दौरे को रद्द करने की घोषणा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

Loading ...

ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि एक समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मन बना चुका था आधिकारिक तौर पर न्यूज़ीलैंड के इस फ़ैसले का विरोध करना है लेकिन फिर बाद में उन्होंने ये फ़ैसला किया कि उनके पास ऐसा करने का पुख़्ता आधार नहीं है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये फ़ैसला उनकी सरकार और सुरक्षा एजेंसी को मिली जानकारी के बाद लिया था।

रमीज़ राजा की ओर से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कहा, "जो भी हुआ है वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। लेकिन एक चीज़ जो हमें मज़बूत बनाती है, वह यह है कि ऐसी परिस्थितियां अतीत में भी हमारे सामने आईं थीं और फिर हमने उन्हें पार पाते हुए आगे की ओर देखा।"

"मैं अपने सभी क्रिकेट प्रेमियों से गुज़ारिश करता हूं कि इस मुश्किल हालात में भी आप हमारे साथ रहें, आपका साथ हमें विश्व कप में ताक़त प्रदान करेगा। मैं अपने खिलाड़ियों से कहना चाहूंगा कि आप अपना ग़ुस्सा मैदान पर निकालें और यही हमारे दर्द की दवा होगी। अगर आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन जाएंगे तो हर कोई आपके देश में आकर खेलने के लिए लाइन लगाएगा। मैं उम्मीद करूंगा कि सभी लोग इससे सबक़ लें और आगे की तरफ़ देखें न कि निराश और हताश हों।"रमीज़ राजा, चेयरमैन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
'आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन जाएंगे तो हर कोई आपके देश में आकर खेलने के लिए लाइन लगाएगा'  PCB

इस समय जो पाकिस्तान क्रिकेट के हालात हैं, वह यह है कि पीसीबी को इस बात का डर है कि अब हर देश उनके यहां आकर खेलने में परहेज़ कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक तौर पर भारी नुक़सान का भी डर सता रहा है और साथ ही साथ विश्व कप से पहले उनकी तैयारियों को भी झटका लगा है। पाकिस्तान के पास टी20 विश्वकप से पहले वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कुल 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना था। लेकिन कैरेबियाई सरज़मीं पर इन तैयारियों पर पहले बारिश ने पानी फेरा और अब न्यूज़ीलैंड ने दौरा रद्द करते हुए एक और झटका दे दिया है। इतना ही नहीं इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भी पाकिस्तान दौरे को लेकर पुनर्विचार कर रहा है और इसपर जल्द ही फ़ैसला करने वाला है।

रमीज़ राजा ने आगे कहा, "हम इन हालातों से उबर पाना जानते हैं और जल्द ही इस स्थिति से बाहर आएंगे। हमें अपने ऊपर और हमारे घरेलू क्रिकेट पर विश्वास है और अभी भी हम एक शानदार टीम बनकर उभर सकते हैं।"

"मैं समझ सकता हूं इस समय पाकिस्तान टीम पर बहुत ज़्यादा दबाव है, लेकिन कोई बात नहीं। हम इसका डटकर सामना करेंगे, और जल्द ही हम आपके सामने एक अच्छी ख़बर लेकर आएंगे। हम अपने फ़ैंस से उम्मीद करते हैं कि वह इन हालातों में भी हमारे साथ खड़े रहें। यह समय है कड़ी मेहनत करने का और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने का ताकि हम इन चुनौतियों से आसानी से पार पा सकें।"

Ramiz RajaPakistanNew ZealandNew Zealand tour of Pakistan

ऊमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।