मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

तकनीक में बदलाव करके पड़िक्कल ने दोबारा पाई हिट लगाने की क्षमता

RCB के बल्लेबाज़ ने कहा, "ये लगातार काम करने का फल है जो मैंने ऑफ़ सीज़न में किया था।"

Devdutt Padikkal hits down the ground, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Wankhede, April 7, 2025

Devdutt Padikkal इस सीज़न काफ़ी अच्छी लय में हैं  •  BCCI

देवदत्त पड़िक्कल ने पिछले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेले गए सात मैचों में केवल 5.42 की औसत से रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 71.69 था। उन्होंने एक भी छक्का नहीं मारा और केवल तीन चौके लगाए और 53 गेंदों में बेहद संघर्ष करते नजर आए। आश्चर्य नहीं कि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया।
आईपीएल 2025 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले गए छह मैचों में पड़िक्कल ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 140 तक पहुंच गया है और उनका औसत 23.80 हो गया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ 28 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी ने RCB को छह में से चौथी जीत दिलाने में मदद की, और वे RCB के सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने जिन्होंने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए हैं
पड़िक्कल ने नौ विकेट की जीत के बाद कहा, "मैं अब उस तरह से बल्लेबाज़ी करने की कोशिश कर रहा हूं, जैसा मैं पिछले कुछ वर्षों से नहीं कर रहा था। यह एक सोचा-समझा प्रयास है, और मैंने ऑफ़ सीज़न में इस पर काफ़ी काम किया है ताकि अपने खेल के उस हिस्से को बदल सकूं, और उम्मीद है मैं इस तरह बल्लेबाज़ी करना जारी रख पाऊंगा।"
"बिलकुल, मुझे लगता है कि इस साल तकनीकी पक्ष पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है। मैं हमेशा मानसिक रूप से सही स्थिति में रहने की कोशिश करता रहा हूं, लेकिन तकनीकी तौर पर कुछ चीज़ें थीं जिन्हें बदलने की ज़रूरत थी ताकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं। तो डीके [दिनेश कार्तिक, बल्लेबाज़ी कोच] और एंडी [फ्लावर, मुख्य कोच] ने पिछले कुछ महीनों में मुझ पर लगातार काम किया है, और अब उसका असर दिख रहा है। RCB में होना वाकई शानदार है। मुझे उनके लिए खेलना पसंद है। मैं इस फ्रैंचाइज़ी की परवाह करता हूं, और उम्मीद है कि मैं उनके लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा।"
RCB ने पड़िक्कल को नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे इससे पहले 2020 और 2021 में भी RCB का हिस्सा रह चुके थे जब कोचिंग स्टाफ़ अलग था। इस बार फ्लावर, क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और कार्तिक ने उन पर निवेश करने का फैसला किया।
पड़िक्कल अब राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ 65.25 की औसत से रन बना रहे हैं जो किसी भी टीम के ख़िलाफ़ उनका सर्वश्रेष्ठ है, और उनके दूसरे सर्वश्रेष्ठ औसत (चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 33.37) से लगभग दोगुना है।
पड़िक्कल की नाबाद पारी, फ़िल सॉल्ट और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के साथ मिलकर RCB को इस सीज़न में अब तक सभी चार अवे मैचों में जीत दिलाने में मददगार रही। RCB के घरेलू और बाहरी मैचों के रिकॉर्ड पर पड़िक्कल ने कहा, "मुझे लगता है कि यह महज़ एक संयोग है। हम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। T20 क्रिकेट में एक-दो ओवर ही खेल की दिशा बदल सकते हैं, और यही हमारे घरेलू मैचों में हो रहा है। हम एक साथ कई विकेट गंवा रहे हैं, जिससे हमारी पारी पटरी से उतर जाती है। लेकिन मुझे लगता है कि इसके अलावा हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, और मुझे पूरा यकीन है कि हम इसे घरेलू मैदान पर भी दोहराएंगे।"