कोहली और सॉल्ट की बदौलत RCB की घर से बाहर लगातार चौथी जीत
कोहली ने पूरा किया T20 क्रिकेट में अपना 100वां अर्धशतक
नीरज पाण्डेय
13-Apr-2025
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अवे मैचों में जीत का सिलसिला लगातार जारी है। घर में लगातार दो हार झेलने के बावजूद अवे मैचों में अब तक RCB ने हार का स्वाद नहीं चखा है। राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ जयपुर में खेले गए मैच में RCB ने नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है और अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। इसमें यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 75 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, RCB ने फ़िल साल्ट (65), विराट कोहली (62*) और देवदत्त पड़िक्कल (40*) के दम पर केवल 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RR की शुरुआत अच्छी रही और पावरप्ले में उन्होंने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि इस दौरान वे केवल 45 रन ही बना सके। सातवें ओवर में 49 के स्कोर पर संजू सैमसन आउट हुए जिन्होंने 19 गेंद में केवल 15 रन बनाए। दूसरे छोर पर जायसवाल टिके हुए थे और उन्हें रियान पराग का साथ मिला। हालांकि पराग भी 22 गेंद में 30 रन बनाकर चलते बने। दूसरी ओर जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 16वें ओवर में जॉश हेजलवुड ने उन्हें आउट किया और उनकी पारी 47 गेंद में 75 रनों पर समाप्त हुई।
ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। RR का स्कोर इससे काफ़ी कम हो सकता था लेकिन RCB ने ख़राब फ़ील्डिंग से उन्हें यह मौक़ा दिया। फ़ील्ड में RCB ने कम से कम चार कैच टपकाए और इसके साथ ही मिसफील्ड से कई अतिरिक्त रन भी दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को सॉल्ट ने धुआंधार शुरुआत दिलाई और पहले छह ओवरों में ही बिना विकेट गंवाए टीम ने 65 रन बना दिए। सॉल्ट ने केवल 28 गेंद में इस सीज़न का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। नौवें ओवर में जब वह आउट हुए तब तक RCB 92 बन चुकी थी। सॉल्ट ने केवल 33 गेंद में 65 रन बना दिए और अपनी पारी में पांच चौकों के अलावा छह छक्के भी लगाए।
दूसरी ओर कोहली अपने अंदाज़ में खेले और उन्होंने T20 क्रिकेट में अपना 100वां अर्धशतक पूरा किया। आईपीएल इतिहास में अब उनके नाम संयुक्त रूप से सबसे अधिक (66) 50 प्लस के स्कोर भी हो गए हैं। 45 गेंद में 62 रन बनाकर कोहली नाबाद लौटे। पड़िक्कल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए और 28 गेंद में नाबाद 40 रनों का योगदान दिया।