मयंक यादव की वापसी और संजू सैमसन की फ़िटनेस पर होंगी निगाहें
RR और LSG के बीच जयपुर में होने वाले मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
पुजारा और रायुडू: संजू सैमसन फ़िट न हों तो रियान पराग से ओपन कराना चाहिए
IPL 2025 के 36वें मुक़ाबले RR vs LSG का प्रीव्यू चेतेश्वर पुजारा और अंबाति रायुडू के साथआईपीएल 2025 में सात में से चार मैच जीत चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रही है। इस बार उनका सामना घर से बाहर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है। RR अपने पिछले तीन मैच लगातार हारी है तो वहीं LSG को पिछले तीन में से दो मैचों में जीत मिली है। कुल मिलाकर इस सीज़न RR सात में से पांच मैच हार चुकी है। ऐसे में उनके लिए यह मैच काफ़ी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के बारे में।
टीम न्यूज़/संभावित XII
LSG के लिए अच्छी ख़बर है कि मयंक यादव टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अभ्यास सत्रों में वह गेंदबाज़ी करते हुए सहज दिखे हैं। टीम में किसी अन्य खिलाड़ी के चोटिल या अनफ़िट होने की कोई खबर नहीं है। मयंक को टीम में लाने के लिए ऋषभ पंत आकाश दीप को बाहर बैठाने का फ़ैसला कर सकते हैं।
LSG संभावित XII: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई
RR के लिए फिलहाल इस सीज़न कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है। लगातार हार झेलने के बीच अब कप्तान संजू सैमसन की फ़िटनेस भी चिंता का विषय बन चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सैमसन के LSG के ख़िलाफ़ खेलने पर संदेह है। टीम प्रबंधन उनके स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
RR संभावित XII: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन/वैभव सूर्यवंशी/शुभम दुबे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
पिच और परिस्थितियां
अब तक इस सीज़न में जयपुर में सिर्फ़ एक मैच खेला गया है, जिसमें RR को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने नौ विकेट से हराया था। हालांकि वह दिन का मैच था और पिच पर दोहरी गति थी। लेकिन शाम में पिच बल्लेबाज़ के लिए अनुकूल हो गई थी। जयपुर एक हाई स्कोरिंग वेन्यू नहीं रहा है और यहां पहली पारी में औसत स्कोर 179 पर पांच रहा है। जयपुर में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है लेकिन शाम के समय मौसम ठंडा रह सकता है। इस मैच में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.