मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

LSG के ख़िलाफ़ सैमसन की उपलब्धता पर RR को संदेह

उन्हें DC के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी के दौरान पसलियों में समस्या महसूस हुई थी

Sanju Samson holds his side, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Delhi, April 16, 2025

Sanju Samson IPL 2025 के पहले तीन मैच में भी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही खेल पाए थे  •  BCCI

LSG के ख़िलाफ़ शनिवार को खेले जाने वाले मुक़ाबले के लिए संजू सैमसन की उपलब्धता को लेकर राजस्थान रॉयल्स (RR) आश्वस्त नहीं है क्योंकि उन्हें अभी भी स्कैन रिपोर्ट का इंतज़ार है।
शुक्रवार को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "संजू को पेट के आसपास दर्द महसूस हुआ था। आज उन्होंने स्कैन कराया है इसलिए हमें स्कैन रिपोर्ट का इंतज़ार है। जैसे ही हमें इस संबंध में स्पष्टता मिल जाएगी हम इस पर निर्णय लेंगे।"
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 19 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद पसलियों में समस्या के चलते सैमसन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। विप्रज निगम की गेंद पर कट खेलने के प्रयास के बाद सैमसन को दर्द महसूस हुआ और फिर फ़िज़ियो ने बाईं पसली में जांच की। सैमसन ने इसके बाद एक गेंद खेली और मैदान के बाहर चले गए। यह मैच टाई हो गया और RR को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।
सैमसन ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए कहा था, "अभी ठीक लग रहा है। मैं बल्लेबाज़ी करने में सक्षम नहीं था। हम इसे कल देखेंगे और देखते हैं आगे क्या होता है।"
IPL 2025 की शुरुआत में सैमसन अंगूठे की चोट से रिकवर कर रहे थे जिसके चलते पहले तीन मैच वह बतौर बल्लेबाज़ ही खेल पाए। उस समय रियान पराग ने RR की कमान संभाली, ऐसे में अगर ज़रूरत पड़ती है तो पराग एक बार फिर RR की अगुवाई करते दिख सकते हैं। पराग की अगुवाई में RR ने पहले तीन मैच में से दो मैच हारे थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) को भी पटखनी दी और इसके बाद उन्हें लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस समय RR अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।