यानसन और कोएत्ज़ी भारत के ख़िलाफ़ T20I में वापसी को तैयार
मिलर, क्लासन, महाराज टीम में शामिल, रबाडा को दिया गया आराम
फ़िरदौस मूंडा
31-Oct-2024
T20 विश्व कप में पिछला मैच खेले थे यानसन • ICC/Getty Images
अगले महने भारत के ख़िलाफ़ होने वाली T20I सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका टीम में मार्को यानसन और गेराल्ड कोएत्ज़ी वापसी को तैयार हैं। दोनों ही खिलाड़ी CSA के घरेलू T20 चैलेंज टूर्नामेंट का हिस्सा थे। यानसन पिछला मैच जून में T20 विश्व कप में खेले थे जबकि कोएत्ज़ी पिछला मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुई सीरीज़ में मई में खेले थे।
दोनों खिलाड़ी कंधे और कूल्हे की चोट पर काम कर रहे थे और क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने ठीक होने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय दिया था। बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम में मौजूद लुंगी एनगिडी अक्तूबर से कोई मैच नहीं खेले हैं और वह श्रीलंका और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं। वह भारत के ख़िलाफ़ T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि रबाडा को सीरीज़ में आराम दिया गया है। वहीं राष्ट्रीय करार खो चुके तेज़ गेंदबाज़ आनरिख़ नॉर्खिये भी टीम का हिस्सा हैं।
साउथ अफ़्रीका की टीम में अभी भी बड़े नाम मौजूद हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सफ़ेद गेंद के दौरे पर नहीं गए हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर और केशव महाराज तीनों टीम का हिस्सा हैं।
टीम की कप्तानी ऐडन मारक्रम करेंगे और शीर्ष क्रम में उनके साथ रीज़ा हेंड्रिक्स और रयान रिकेल्टन होंगे। टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना और एंडिले सिमेलेन को भी शामिल किया गया है। T20 चैलेंज में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ डोनोवन फ़रेरा और पैट्रिक क्रूगर भी टीम में हैं।
पिछले महीने राष्ट्रीय करार खोने वाले तबरेज़ शम्सी को टीम में जगह नहीं मिली है, वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपलब्ध हैं लेकिन साउथ अफ़्रीका ने उनकी जगह स्पिनर महाराज और लेग स्पिनर नक़ाबायोमज़ी पीटर को चुना है।
क्विंटन डिकॉक के बारे में कोई सूचना नहीं है, जबकि अभी तक उन्होंने T20I से संन्यास नहीं लिया है। सीरीज़ का पहला मैच 8 नवंबर से खेला जाना है।
साउथ अफ़्रीका का दल
ऐडन मारक्रम, ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कट्ज़ी, डोनोवन फ़रेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नक़ाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo में साउथ अफ़्रीका की संवाददाता हैं।