मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

शान्तो: पूरे दिन के खेल का धुल जाना खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक

बांग्लादेशी कप्तान का मानना है कि उनकी टीम अच्छी स्थिति में है और तीसरे दिन खेल शुरू होने पर वे और भी बेहतर स्थिति में जाने की कोशिश करेंगे

Najmul Hossain Shanto used his feet early in his innings, India vs Bangladesh, 2nd Test, 1st day, Kanpur, September 27, 2024

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी कोई खेल नहीं होने के कारण निराश हैं शांतो  •  BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन बारिश और गीले मैदान के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया। पूरे दिन कभी तेज़ और कभी धीमी बारिश होती रही और जब बारिश रूकी भी, तो भी मैदान कवर से ढका रहा। दोपहर के दो बजे अंपायरों ने बाहर से ही मैदान की स्थिति को देखकर दूसरे दिन का खेल भी रद्द किया।
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो ने इस पर निराशा व्यक्त की है, लेकिन यह भी कहा है कि इसमें ज़्यादा कुछ नहीं किया जा सकता। दूसरे दिन के रद्द होने के बाद शांतो ने कहा, "किसी भी खिलाड़ी के लिए पूरे दिन के खेल का धुल जाना निराशाजनक होता है। कल भी यह मैच देर से शुरू हुआ था और बस थोड़ा सा ही खेल होने के बाद ही फिर से रूक गया। आज तो थोड़ा भी खेल नहीं हुआ, जो कि खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है। हालांकि इसमें कुछ ख़ास किया नहीं जा सकता, लेकिन अगर खेल शुरू होता तो हमें अच्छा लगता।"
ग़ौरतलब है कि बारिश और गीले मैदान के कारण ही पहले दिन के खेल में भी बाधा आई थी। मैच के पहले हुई देर रात की बारिश के कारण टॉस एक घंटा देरी से हुआ और फिर पूरे दिन में सिर्फ़ 35 ओवर का ही खेल हो पाया। लंच के बाद जब मैच रूका तो बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन बनाकर खेल रही थी। मोमिनुल हक़ 40 और शान्तो 31 रन बनाकर क्रीज़ पर थे, वहीं भारत की तरफ़ से आकाश दीप ने 2 जबकि आर अश्विन ने 1 विकेट लिए थे।
शांतो ने कहा कि ऐसे बीच-बीच में मैच का रूकना सबसे अधिक नाबाद बल्लेबाज़ों को परेशान करता है। उन्होंने कहा, "कल जब मैच शुरू हुआ तो विकेट काफ़ी अच्छी दिख रही थी, लेकिन यहां पर सबसे बड़ी चुनौती खेल के लगातार शुरू और बंद होने पर है। किसी भी पल में बारिश की बाधा आ जा रही है, जो पिच पर नाबाद खेल रहे बल्लेबाज़ों के लिए सबसे कठिन चुनौती है। यह मानसिक रूप से उनके लिए बहुत कठिन है। पहले दिन विकेट बहुत अच्छी थी, लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है और सूरज भी नहीं निकल रहा है, उसको देखकर लगता है कि विकेट भी अब मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।"
हालांकि अभी भी शांतो तीसरे दिन के खेल को आशा की नज़र से देख रहे हैं। उनका मानना है कि अगर तीसरे दिन खेल शुरू होता है, तो एक और दो अच्छी साझेदारी कर वे मैच में अच्छी स्थिति में पहुंच सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने एक विकेट अधिक गंवाया है। हमने अच्छी शुरुआत की थी और अभी भी हम अच्छी स्थिति में हैं, मैं यह नहीं कहूंगा कि हम ख़राब स्थिति में हैं। अभी भी हमारे कई बल्लेबाज़ आने बाक़ी हैं और हम यहां से दो बढ़िया साझेदारी निभाकर अच्छी स्थिति में पहुंचना चाहेंगे। अभी फ़िलहाल हम मैच में बीच की स्थिति में हैं।"
हालांकि अगर मौसम की पूर्वानुमानों की मानी जाए तो शांतो की यह आशा, तीसरे दिन भी निराशा में बदल सकती है। मौसम वेबसाइट Accuweather.com के मुताबिक़ रविवार को दिन के समय में फिर से कानपुर में बादल ही छाए रहेंगे और लगभग 60% तक बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि जैसे-जैसे दिन गुजरेगा, बारिश की मात्रा घटती जाएगी और दिन के दूसरे हिस्से में हम शायद कुछ खेल देख सकते हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95