आंकड़े : SRH के ख़िलाफ़ लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ़ द मैच बने स्टार्क
स्टार्क ने हेड और SRH के ख़िलाफ़ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना काफ़ी मुश्किल होगा

6 बार ट्रैविस हेड को मिचेल स्टार्क ने सभी फॉर्मेट में आउट किया है। 2015 से अब तक उन्होंने स्टार्क का आठ बार सामना किया है और 34 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके शामिल हैं। यह दोनों चौके IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) मैच (विशाखापत्तनम) में लगे। IPL में हेड का स्टार्क के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड सात गेंदों पर 10 रन और दो बार आउट होने का है।
5-35 SRH के ख़िलाफ़ स्टार्क ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए। अपने T20 करियर (144 मैच) में उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को T20 में 200 विकेट पूरे किए।
3 तीन बार स्टार्क ने पावरप्ले में तीन विकेट लिए हैं, जिनमें से दो बार यह प्रदर्शन SRH के ख़िलाफ़ आया है - 2024 में अहमदाबाद और इस रविवार को विशाखापत्तनम में उन्होंने यह कारनामा किया।
3 लगातार मैचों में स्टार्क को SRH के ख़िलाफ़ प्लेयर ऑफ द मैच मिला - इन मैचों में उन्होंने 8.30 की औसत से कुल 10 विकेट लिए।
12 अनिकेत वर्मा ने अब तक IPL में 57 गेंदों में 12 सिक्सर लगाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा IPL करियर की शुरुआत में सबसे अधिक है। जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने अपने शुरुआती 60 गेंदों में 12 सिक्सर लगाए थे, जबकि दीपक हूडा (11), भानुका राजपक्षे (10) और रोमारियो शेफर्ड (10) सिक्सर जड़े थे।
350.00 SRH के ख़िलाफ़ हवाई शॉट्स खेलते हुए अनिकेत का स्ट्राइक रेट 350 का था। ESPNCricinfo की बॉल-बाय-बॉल लॉग के अनुसार। उन्होंने 18 लॉफ्टेड शॉट्स में 63 रन बनाए, जिसमें उनके सभी पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। इसके बाद वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। बाक़ी SRH बल्लेबाज़ों ने 15 लॉफ्टेड शॉट्स खेले, जिनसे केवल 23 रन आए और 8 बार विकेट गंवाए गए।
77 पांचवें विकेट के लिए अनिकेत वर्मा और हाइनरिक क्लासन के बीच 77 रन की साझेदारी हुई। यह SRH की IPL में दूसरी सबसे बड़ी पांचवें या उससे निचले विकेट की साझेदारी है।
इस साझेदारी के दौरान रन रेट 11.55 था, जो दिखाता है कि SRH ने जल्दी विकेट गिरने के बावजूद आक्रामक रुख़ अपनाया। केवल दो जोड़ियों ने IPL में पांचवें विकेट के लिए 50 से अधिक रन जोड़ने के दौरान इससे तेज़ स्कोरिंग रेट हासिल किया है, जब उनकी टीम 50 रन से पहले चार विकेट खो चुकी थी।
105/4 SRH का स्कोर 10 ओवर के बाद चार विकेट के नुक़सान पर 105 रन था। IPL में किसी भी टीम द्वारा पावरप्ले में चार या अधिक विकेट खोने के बाद सबसे बड़ा स्कोर है।
40 साल 260 दिनरविवार को फ़ाफ डुप्लेसी की उम्र 40 साल 260 दिन था, जिससे वह IPL में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ ओपनर बने। एडम गिलक्रिस्ट ने 2013 में RCB के ख़िलाफ़ 41 साल 181 दिन की उम्र में नाबाद 85 रन बनाए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.