पसलियों की चोट के कारण टी20 सीरीज़ से बाहर हुए हर्षल
तेज़ गेंदबाज़ का एशिया कप के लिए टीम में चयन पर लगा ग्रहण
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
06-Aug-2022
हर्षल पटेल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अंतिम बार टी20 मैच खेला था • PTI
पसलियों की चोट के कारण भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। फ़्लोरिडा में चल रहे चौथे मैच से पहले बीसीसीआई ने यह जानकारी दी।
हालांकि बीसीसीआई ने यह साफ़ नहीं किया कि हर्षल को यह चोट इंग्लैंड दौरे पर लगी थी या वेस्टइंडीज़ आने के बाद ऐसा हुआ। हर्षल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सभी तीनों टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे, जहां पर उन्होंने 23.25 की औसत और 8.45 की इकॉनमी से चार विकेट लिए थे। भारत ने यह सीरीज़ 2-1 से जीता था।
UPDATE: Harshal Patel has not fully recovered from his rib injury and is ruled out of the remaining two T20Is against West Indies.#TeamIndia | #WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 6, 2022
हर्षल कब तक संभावित रूप से ठीक हो सकेंगे, यह भी जानकारी बीसीसीआई ने नहीं दी है। भारत को वेस्टइंडीज़ के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए जाना है। इसके बाद एशिया कप के लिए टीम यूएई जाएगी, जो टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टीम के लिए चयन अगले सप्ताह तक होना है।
पिछले साल डेब्यू करने के बाद हर्षल नियमित रूप से भारतीय टी20 दल के सदस्य हैं। 2022 के 15 टी20 मैचों में उन्होंने 8.76 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं। इस दौरान सिर्फ़ भुवनेश्वर कुमार ने उनसे अधिक 20 विकेट लिए हैं।