रेटिंग्स: निर्णायक मैच में शुभमन और शार्दुल का शानदार प्रदर्शन, मिले पूरे 10 अंक
तीसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा
राजन राज
01-Aug-2023
दूसरे वनडे में मिली करारी शिक़स्त के बाद भारतीय खेमा किसी भी क़ीमत पर तीसरे वनडे में जीत हासिल करने के प्रयास में था। टॉस हार पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने कुल 351 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 151 रन बना सका। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज़ पर भी 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया।
क्या सही क्या ग़लत
भारतीय टीम के लिए इस वनडे में ज़्यादातर चीज़ें सकारात्मक ही रही। सीरीज़ की दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस सीरीज़ में भारतीय टीम में काफ़ी ज़्यादा बदलाव किए गए, जिसके परिणाम आने वाले एशिया कप और विश्व कप में देखने को मिल सकते हैं।
रेटिंग्स
शुभमन गिल, 10: आईपीएल और उससे कुछ महीने पहले शुभमन बेहतरीन टच में थे। हालांकि वेस्टइंडीज़ दौरे पर उनका फ़ॉर्म उनसे नाराज़ हो गया था, जिसे उन्होंने तीसरे वनडे में मना लिया और एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालांकि आज उनके पास फिर से एक बड़ी पारी खेलने का मौक़ा था, जिसे उन्होंने एक ख़राब शॉट खेल कर गंवा दिया। इसके अलावा गिल ने स्लिप में बल्लेबाज़ी करते हुए दो मुश्किल कैच भी लिए।
इशान किशन, 9.5 : किशन इस सीरीज़ में भारतीय टीम के टॉपर रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहा है। आज भी उन्होंने अपनी तेज़-तर्रार अर्धशतक टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। साथ ही उन्होंने पिच के धीमे होने से पहले आतिशी पारी खेल कर टीम को अच्छे स्कोर तक लेकर गए, ताकि बाद के बल्लेबाज़ों को टिक कर खेलने का मौक़ा मिल सके। इशान ने कीपिंग में बिना कोई ग़लती करते हुए दो अच्छे कैच लिए।
ऋतुराज गायकवाड़, 3 : आज अक्षर पटेल की जगह पर ऋतुराज को टीम में शामिल किया गया था और उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा भी दिया गया। हालांकि वह इस मौक़े को भुनाने में क़ामयाब नहीं हो पाए और सिर्फ़ आठ रन बना कर पवेलियन लौट गए।
संजू सैमसन, 8.5: पिछले मैच में संजू ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी और आज वह चौथे नंबर पर आए। हालांकि उन्होंने आते ही गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ धावा बोल दिया और भरपूर प्रहार किए। उन्होंने ऐसे वक़्त पर आतिशी पारी खेली, जब पिच मुश्किल होती जा रही थी। स्पिन गेंदबाज़ों को अच्छा-ख़ासा टर्न मिल रहा था और तेज़ गेंदबाज़ों की गेंद रूक कर आ रही थी।
हार्दिक पंड्या, 9 : पहले दो वनडे में हार्दिक का बल्ला बिल्कुल शांत और तीसरे वनडे में उनका चलना काफ़ी अहम हो गया था। अपनी पारी को उन्होंने काफ़ी संयम से आगे बढ़ाया और अंतिम के ओवर में एक धीमी हो चुकी पिच पर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को एक विशाल स्कोर तक ले गए। गेंदबाज़ी में उन्होंने कुल चार ओवर डाले लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
सूर्यकुमार यादव, 7 : सूर्यकुमार के बल्ले से भले ही आज बड़ी पारी देखने को नहीं मिली, लेकिन जिस वक़्त वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब पिच काफ़ी ज़्यादा धीमी हो चुकी थी। तेज़ गेंदबाज़ लगातार धीमी गेंद कर रहे थे, जिन पर बड़े शॉट्स लगाना काफ़ी कठिन था। हालांकि इसके बावजूद सूर्यकुमार ने अंतिम के ओवरों में कुछ अहम रन बटोरे।
रवींद्र जाडेजा, 4 : जाडेजा जब बल्लेबाज़ी करने आए तो कुछ ही गेंद बचे हुए थे और गेंदबाज़ी में उन्हें जब मौक़ा मिला तो वेस्टइंडीज़ के काफ़ी विकेट गिर चुके थे। हालांकि आज वह वेस्टइंडीज़ के पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज़ों ने उनके ख़िलाफ़ अच्छे-ख़ासे रन बनाए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।
मुकेश कुमार, 9.5: मुकेश ने अपने पहली दौरे पर यह बता दिया है कि भारतीय टीम उन पर भरोसा जता सकती है। पहले दो वनडे में उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन वनडे में वह लाज़वाब थे। उन्होंने अपनी पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज़ को झटका दिया और फिर दो और विकेट लिए। उनकी इस धारदार गेंदबाज़ी से वेस्टइंडीज़ पूरी तरह से ही बैकफ़ुट पर चला गया।
शार्दुल ठाकुर, 10: बल्लेबाज़ी में तो शार्दुल को कोई मौक़ा नहीं मिला लेकिन जैसी ही कप्तान ने उन्हें गेंद सौंपी, उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में हेटमायर का विकेट निकाल कर वेस्टइंडीज़ की वापसी की उम्मीद को लगभग समाप्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने तीन और विकेट लिया।
कुलदीप यादव, 9: कुलदीप अब कहीं न कहीं एक अच्छे लय में आ चुके हैं और उन्हें जो भी मौक़े मिल रहे हैं, उसका वह पूरा लाभ उठा रहे हैं। आज के मैच में उनकी गेंदबाज़ी जब तक आई, तेज़ गेंदबाज़ों ने काफ़ी हद तक काम आसान कर दिया था। आज के मैच में उन्होंने दो विकेट निकाले और काफ़ी अच्छे नियंत्रण के साथ गेंदबाज़ी की।
जयदेव उनादकट,6: लगभग 10 साल बाद अपने पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे खेलते हुए जयदेव ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और अपने स्पेल की पहले ही ओवर में विकेट निकाल लिया। हालांकि आज उन्हें बस एक ही स्पेल करने का मौक़ा मिला।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं