News

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ आख़िरी टी20 में मोसद्देक हुसैन होंगे कप्तान

चोट के कारण कप्तान नुरूल हसन हुए बाहर

मोसद्देक ने दूसरे टी20 में शानदार गेंदबाज़ी की थी  AFP/Getty Images

ऑलराउंडर मोसद्देक हुसैन को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ आख़िरी टी20 मैच के लिए बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज़ के लिए बांग्लादेश के कप्तान बने नुरूल हसन को दूसरे मैच के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि इसके बावज़ूद उन्होंने कीपिंग करना जारी रखा था। मैच के बाद जांच में फ़्रैक्चर निकलने के बाद वह अब सीरीज़ से बाहर हो गए है।

Loading ...

उनकी जगह अब दल में महमूदुल्लाह लेंगे, जो कि वनडे सीरीज़ खेलने के लिए पहले से ज़िम्बाब्वे में हैं। महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन और मुश्फ़िकुर रहीम जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के टी20 सीरीज़ के लिए आराम दिया गया था।

मोसद्देक ने दूसरे टी20 के दौरान 20 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह घरेलू क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम, टी20 फ़्रेंचाइज़ और बांग्लादेश ए का नेतृत्व कर चुके हैं।

पहले मैच में 17 रन की हार झेलने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की थी और सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर लाया था। आख़िरी टी20 मैच मंगलवार को है। इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की एक सीरीज़ भी खेलेंगी।

Mosaddek HossainNurul HasanBangladeshZimbabweZimbabwe vs BangladeshBangladesh tour of Zimbabwe