ज़‍िम्‍बाब्‍वे ने T20I में बनाया सर्वाधिक स्‍कोर का रिकॉर्ड

PTI

ज़‍िम्‍बाब्‍वे की ओर से पहला टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय शतक है © AFP/Getty Images

T20 विश्‍व कप सब रीज़नल अफ़्रीका क्‍वाल‍िफ़ायर में बुधवार को ज़‍िम्‍बाब्‍वे ने गाम्बिया के ख़‍िलाफ़ T20I इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा कर दिया है, जहां पर उन्‍होंने ग्रुप ए कै मैच में चार विकेट पर 344 रनों का रिकॉर्ड स्‍कोर खड़ा किया। पिछले कुछ सालों से पंजाब किंग्‍स के लिए IPL में खेलने वाले सिकंदर रज़ा ने 43 गेंद में 133 रनों की पारी खेली जिससे उन्‍होंने नेपाल के 314 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्‍होंने पिछले साल एशियन गेम्‍स में मंगोलिया के ख़‍िलाफ़ बनाया था। पूरी पारी में ज़‍िम्‍बाब्‍वे ने 20 ओवरों में 27 छक्‍के और 30 चौके लगाए।

रज़ा ने 15 छक्‍के लगाए हालांकि वह T20 पारी में सबसे अधिक छक्‍के लगाने के मामले में इस्‍तोनिया के साहिल चौहान के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए, उन्‍होंने सायप्रस के ख़ि‍लाफ़ 18 छक्‍के लगाए थे। इसी के साथ वह T20I में सबसे तेज़ शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। रज़ा के अलावा ब्रायन बेनेट ने 26 गेंद में 50 और क्‍लाइव मडांडे ने 17 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली।

ICC ने सभी एफ़‍िलेटिड देशों को T20I का दर्जा दिया हुआ है, जहां ऐसे रिकॉर्ड अक्‍सर बनते रहते हैं, जब एक अच्‍छी अंतर्राष्‍ट्रीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में छोटी टीमों से भिड़ती है।

इस स्कोर के साथ ज़‍िम्‍बाब्‍वे की टीम सभी टेस्‍ट खेलने वाले देशों में सबसे अधिक T20I स्‍कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है, उन्होंने भारतीय टीम को पछाड़ा, जिन्‍होंने इसी महीने की शुरुआत में हैदराबाद में बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ छह विकेट पर 297 रन बनाए थे।

इस मैच में गाम्बिया के मूसा जोबारतेह T20I इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए, जहां उन्‍होंने चार ओवर में 93 रन ख़र्च किए। उन्‍होंने श्रीलंका के कसुन रजिता का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने चार ओवर में 75 रन खाए थे।

Comments