सैंटनर के सात विकेटों के बाद कप्तान लैथम के अर्धशतक ने न्यूज़ीलैंड को मैच में किया आगे

ESPNcricinfo स्टाफ़

Play 12:13
मांजरेकर: T20 की वजह से टेस्ट में बल्लेबाज़ों की तकनीक ख़राब हो रही

पुणे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए, मैच में ख़ुद को आगे कर लिया है। दूसरे दिन पहले मिचेल सैंटनर की कमाल गेंदबाज़ी के कारण न्यूज़ीलैंड की टीम भारत को सिर्फ़ 156 रनों पर ऑलआउट करते हुए, 103 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रही। सैंटनर ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए, सात विकेट हासिल किए। यह पहली बार है, जब उन्होंने किसी टेस्ट में पंजा खोला था। इसके बाद टॉम लेथम की अर्धशतकीय पारी ने उन्हें 301 रनों की लीड दिला दी।

हालांकि भारतीय टीम की परेशानी यहीं ख़त्म नहीं हुई। 103 रनों की बढ़त के साथ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ जब तीसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आए तो वह एक अलग ही मूड में थे। वह जानते थे कि इस पिच पर उन्हें एक ठीक-ठाक बढ़त हासिल कर चुके हैं और वे आक्रमकता के साथ बल्लेबाज़ी करने लगे। परिणाम यह रहा कि उनके स्वीप और रिवर्स स्वीप वाली रणनीति भारतीय गेंदबाज़ों को परेशान कर दिया।

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप के जरिए इस पारी में कुल 60 रन बटोरे। ख़ास कर के कप्तान लेथम ने इस रणनीति के साथ काफ़ी रन बटोरे 29 रन बटोरे और अपनी पारी में 86 गेंदों में 133 रन बनाए। दिन का खेल ख़त्म होने तक न्यूज़ीलैंड पांच विकेट के नुक़सान पर 198 रन बना लिए थे और उनके पास कुल 301 रनों की पहाड़ जैसी लीड थी।

पहले दिन वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाज़ी (सात विकेट) की मदद से भारत न्यूज़ीलैंड को 259 के स्कोर पर ऑलआउट करनें सफल रहा था। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाते हुए 16 रन बनाए थे।

जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहले आधे घंटे अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए, 49 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद सैंटनर ने गिल को पगबाधा आउट कर दिया और यहीं से विकेटों की पतझड़ की शुरुआत हुई। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में सैंटनर ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया। हालांकि जिस गेंद पर कोहली बोल्ड हुए, वह एक लो फुलटॉस थी और उसे आधे मन से स्वीप करने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए।

कोहली के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफ़ुट पर थी। इसके बाद बल्लेबाज़ों का आना-जाना लगा रहा और इन सब के बीच वॉशिंगटन और रवींद्र जाडेजा ने क्रमश: 18 और 38 रनों की पारी खेली, जिसके कारण भारत लीड को 100 रनों के आस-पास लाने में सफल रहा।

भारत ने घरेलू धरती पर अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 387 रन भी चेज़ किए हैं लेकिन इस पिच पर 300 से ज़्यादा रन चेज़ करना अत्यंत कठिन नज़र आ रहा है। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के पास आक्रमकता के साथ शॉट्स लगाने के विकल्प मौजूद थे, क्योंकि उनके पास पहले से ही एक अच्छी लीड थी।

न्यूज़ीलैंड के दूसरी पारी में कुल पांच विकेट गिरे, जिसमें से सुंदर ने चार और आर अश्विन ने एक विकेट लिए। अभी भी उनके पांच बल्लेबाज़ शेष हैं। अब तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द न्यूज़ीलैंड को ऑलआउट करना चाहेगी।

Comments