कम स्कोर के बाद कप्तान बुमराह ने कराई भारत की वापसी
ऑस्ट्रेलिया 67/7 (कैरी-19*, बुमराह 4-17, सिराज 2-17), भारत 150 (रेड्डी 41, पंत 37, हेज़लवुड 4-29) से 83 रन पीछे
पर्थ टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे। जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ़ 150 के स्कोर पर ऑलआउट हुई, तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से 0-3 से हार से उबर नहीं पाई है। लेकिन अपने सिर्फ़ दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह तो कुछ और ही सोच कर आए थे।
उन्होंने एक के बाद एक 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफ़ुट पर धकेल दिया और ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 67 रन पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा है। वे अभी भारत के स्कोर से 83 रन पीछे हैं और उनके सिर्फ़ तीन विकेट शेष हैं। मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने भी अपने कप्तान का बख़ूबी साथ दिया और क्रमशः दो और एक विकेट लिए।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन जब भारत के चार विकेट 50 रन के भीतर गिर गए तो लगा कि यह फ़ैसला ग़लत है। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड़िक्कल शून्य पर आउट हुए, जबकि विराट कोहली को हेज़लवुड ने स्लिप में पांच रन के स्कोर पर चलता किया। हालांकि इस सीरीज़ के लिए लंबे समय बाद ओपनर बनाए गए केएल राहुल ने भरपूर संघर्ष किया और 74 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
वहीं पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत के संकट मोचक और मैच विजेता बनकर उभरे ऋषभ पंत ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 78 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और कमिंस पर स्कूप करते हुए एक शानदार छक्का शामिल था। पंत की डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी (41) के साथ 48 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि जब पंत टिक रहे थे तो कमिंस की एक ख़ूबसूरत गेंद ने उन्हें स्लिप में कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया।
रेड्डी ने इसके बाद कुछ तेज़ी दिखाई और वह भारत के आख़िरी बल्लेबाज़ के रूप में अपनी टीम को 150 के स्कोर पर पहुंचाकर आउट हुए। रेड्डी ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्के लगाए, जबकि 70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95