SMAT 2024-25 : वेंकटेश के ऑलराउंड खेल से मध्य प्रदेश सेमीफ़ाइनल में
मध्य प्रदेश 174/4 (गौड़ 42, वेंकटेश 38*, मांकड़ 1-20) ने सौराष्ट्र 173/7 (जानी 80*, वेंकटेश 2-23, आवेश 2-51) को छह विकेट से हराया
स्कोरकार्ड
हरप्रीत सिंह भाटिया और वेंकटेश अय्यर द्वारा अंतिम ओवरों में लगाए गए कुछ बड़े शॉट्स की मदद से मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य को चार गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया और छह विकेट के जीत के साथ वे सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए। यह 2010-11 के बाद इस टूर्नामेंट में उनका पहला सेमीफ़ाइनल है।
अलूर के मैदान पर खेल गए इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे वेंकटेश ने तीन ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लेने के बाद 33 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। वहीं दूसरे छोर से हरप्रीत ने अति आक्रामकता दिखाते हुए नौ गेंदों पर 22 रनों की आतिशी पारी खेली। इससे पहले अर्पित गौड़ (29 गेंदों में 42 रन), शुभ्रांशु सेनापति (16 गेंदों में 24 रन) और कप्तान रजत पाटीदार ने (18 गेंदों में 28 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
इससे पहले चिराग जानी ने 45 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेल सौराष्ट्र को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे। सौराष्ट्र की तरफ़ से अंतिम तीन ओवरों में 45 रन बने। वह एक समय 36 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 18वें ओवर में दो चौके और एक छक्के लगाए। फिर जय गोहिल ने भी 20वें ओवर में दो छक्के लगाकर सौराष्ट्र को 173 तक पहुंचाया। हालांकि यह स्कोर भी उनके लिए नाकाफ़ी साबित हुआ।