प्लेऑफ़ की अहम रेस में अपनी स्थिति सुधारने के लिए PBKS का सामना करेगी LSG

IPL 2025 के लीग चरण में जैसे-जैसे मुक़ाबले अपने अंतिम दौर में पहुंच रहे हैं, वैसे-वैसे हर मैच का महत्व बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही एक अहम मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। PBKS ने अब तक 10 में से 6 मैच जीतकर 13 अंकों के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बनाई हुई है, जबकि LSG इतने ही मैचों में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए अब हार से बचना होगा।
टीम न्यूज/संभावित प्लेइंग XII
PBKS की बल्लेबाज़ी इस सीज़न में काफ़ी संतुलित नज़र आई है। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को आक्रामक शुरुआत देने का काम बखूबी निभाया है। नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर अनुभव के साथ स्थिरता लाते हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में नेहाल वढेरा के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। धर्मशाला में तीन स्पिनर्स का इस्तेमाल होने की संभावना नहीं है तो हरप्रीत बराड़ को बाहर बैठना पड़ सकता है।
संभावित प्लेइंग XII: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सूर्यांश शेड़गे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, युज़वेंद्र चहल, ज़ेवियर बार्टलेट
LSG की टीम बल्लेबाज़ी में अब तक काफ़ी हद तक मिचेल मार्श और एडन मारक्रम की ओपनिंग जोड़ी पर निर्भर है। निकोलस पूरन पिछले कुछ मैचों से लगातार फ़्लॉप हो रहे हैं तो वहीं मिडिल ऑर्डर में आयुष बदोनी के अलावा कोई भी भरोसेमंद नहीं दिखता है।
संभावित प्लेइंग XII: मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश ख़ान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
पिच और परिस्थितियां
धर्मशाला में 2023 से अब तक खेले गए पिछले चार IPL मुक़ाबलों में पहले पारी का औसत स्कोर 201 रहा है। इन सभी चार मैचों में टीमों ने पहले गेंदबाज़ी करने का विकल्प चुना, लेकिन केवल एक बार ही पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम मैच जीतने में सफल रही। दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि शाम के समय तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।